Virat Kohli One8 Commune In Gurgaon: भारत के क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने अपने फैंस के लिए एक और सरप्राइज़ पेश किया है। उन्होंने गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर अपने मशहूर रेस्टोरेंट चेन One8 Commune का दूसरा आउटलेट खोल दिया है।
पहला आउटलेट 2023 में सेक्टर 66 में खोला गया था और अब ये नया रेस्टोरेंट शहर की रफ्तार और रौशनी को बखूबी बयान करता है। विराट कोहली ने बताया कि गुरुग्राम की एनर्जी काफी बोल्ड और डायनामिक है और उन्होंने उसी भावना को इस रेस्टोरेंट की थीम और वाइब में उतारने की कोशिश की है।
कैसी है अंदर की झलक?

रेस्टोरेंट का इंटीरियर काफी गर्मजोशी भरा और स्टाइलिश है, टेराकोटा फ्लोरिंग, ट्रेंडी पेंडेंट लाइट्स और सफेद रंग की सुंदर मूर्तियाँ इसकी शोभा बढ़ाते हैं।
Virat Kohli at #one8commune Gurgaon! 💫@imVkohli • #ViratKohli • #ViratGang pic.twitter.com/2QWyNIwoXT
— ViratGang.in (@ViratGangIN) March 30, 2025
मेन्यू में क्या है खास?
One8 Commune का मेन्यू भी कुछ हटकर है। जिसमें कई तरह के स्वस्थ और स्वादिष्ट व्यंजन हैं। इनमें से कुछ मुख्य व्यंजन हैं, मशरूम गुगली डिम सम, एवोकैडो ट्रफल बाइट्स, सुपरफूड सलाद और टार्टारे टॉप्ड एवोकैडो, जिन्हें “विराट के पसंदीदा” के अंतर्गत शामिल किया गया है।
विराट कोहली को लगी थी चोट

वैसे फैंस को एक और राहत भरी खबर मिली है, RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बताया है कि हाल ही में अंगूठे में चोट लगने के बावजूद विराट कोहली पूरी तरह फिट हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले IPL मैच में खेलते हुए नजर आयेंगे।
फनी मोमेंट भी हुआ वायरल
हाल ही में विराट कोहली ने अपने ही रेस्टोरेंट में एक CSK फैन को मज़ाक में ट्रोल कर दिया, जो धोनी की जर्सी पहनकर आया था। ये पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।