Jasmin Walia: जैस्मीन वालिया का नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच में जैस्मीन भारतीय टीम को सपोर्ट करती दिखी, जब कैमरा मैन ने उन पर कैमरा फोकस किया तब जैस्मीन ने स्टैंड से फ्लाइंग किस भी किया। उनके अंदाज और स्टाइलिश लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
एक बार फिर से जैस्मीन और हार्दिक के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी है। कहा जा रहा है कि, दोनों एक -दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इस पर अभी तक दोनों में से किसी ने भी कुछ कहा नहीं है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि जैस्मीन वालिया कौन है।
कौन है जैस्मीन वालिया?

जैस्मीन वालिया का जन्म इंग्लैंड में हुआ था लेकिन उनके माता-पिता भारतीय हैं। वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी स्टार हैं। उन्होंने कई हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी गानों में अपनी आवाज दी है। वो ज़ैक नाइट के साथ अपने पेपी नंबर ‘बॉम डिग्गी’ के लिए काफी फेमस हुईं। यह गाना युवाओं के बीच बहुत हिट रहा था। इस गाने में कार्तिक आर्यन भी थे।
2014 में, जैस्मीन ने ‘द एक्स फैक्टर’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन चारों जजों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। वो ‘वांट सम’ नाम के अपने गाने के लिए प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई देने वाली पहली ब्रिटिश इंडियन फीमेल सिंगर भी बनीं।
जैस्मीन ने दिया फ्लाइंग किस
पाकिस्तान की पारी का 12वां ओवर शुरू होने से पहले कैमरा जैस्मीन वालिया की तरफ गया। स्टैंड्स में बैठी वालिया ने कैमरा को देखकर अपना हाथ हिलाया। इसके बाद उन्होंने फ्लाइंग किस भी दिया। हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया के डेटिंग की अफवाहें पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थीं। कुछ Reddit यूजर्स ने इन दोनों सेलेब्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में समानताएं देखीं। ये तस्वीरें हार्दिक और नताशा के तलाक की घोषणा के कुछ दिनों बाद वायरल हुईं।
As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025
हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन

इस मैच में भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को आउट कर सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद उन्होंने फॉर्म में दिख रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज साउद शकील को भी अपना शिकार बनाया। 8 ओवर में उन्होंने सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।