कौन हैं कामरान गुलाम, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ रच दिया इतिहास 

यहाँ जानिए कौन है कामरान गुलाम ….

Google News Sports Digest Hindi

Kamran Ghulam: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) ने शानदार शतक जड़ा। कामरान ने अपनी पहली टेस्ट पारी में ही सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि, इस खिलाड़ी को बाबर आजम की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। 

पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) ने आखिरकार वो कारनामा कर दिखाया है जो हर बल्लेबाज के लिए सपना सरीखा होता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार सेंचुरी जड़ कर वह मुल्तान में पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कामरान का ये पहला ही टेस्ट मैच है और उन्होंने उसकी पहली पारी में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

कौन हैं कामरान गुलाम?

Who is Kamran Ghulam, who created history by scoring a century in his debut test
Kamran Ghulam/Getty Images

कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1995 को अपर दीर जिला पाकिस्तान में हुआ था। वह साल 2014 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। गुलाम ने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। 14 अक्टूबर को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम में नामित किया गया, इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। 

सम्बंधित खबरें

15 अक्टूबर 2024 को, गुलाम ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में अपने पदार्पण पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण पर ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए, जो राशिद लतीफ के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण पर 50 रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं, जो 1992 में ओवल में 50 रन पर आउट हो गए थे। उन्होंने उसी मैच में अपना पहला शतक भी बनाया था।  

डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 11वें पाकिस्तानी खिलाड़ी बने कामरान गुलाम 

Who is Kamran Ghulam, who created history by scoring a century in his debut test
Kamran Ghulam/Getty Images

कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं और साथ ही वो पाकिस्तान में ये कारनामा करने वाले 11वें खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले वो पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। मुल्तान के मैदान पर 23 साल बाद किसी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाई है।

बता दें कि, पाकिस्तान की ओर से 5 साल बाद किसी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया है। कामरान गुलाम की ये सेंचुरी इसलिए भी खास है क्योंकि इस बल्लेबाज को बाबर आजम की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। कामरान पर अपेक्षाओं का दबाव था, उन पर दुनियाभर के फैंस की नजरें थी लेकिन इस खिलाड़ी ने सभी बाधाओं को पार कर अपने टेस्ट करियर की गजब शुरुआत की है। 

HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More