WI vs AUS T20 2024 WC Warm Up Match :- टी 20 विश्व कप में इस बार वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल कर रहे है। वेस्टइंडीज की टीम ने त्रिनिदाद में हुए प्रैक्टिस मैच में काफी मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम को 35 रनों से हरा दिया है। वहीं आने वाले विश्व कप से पहले ही इस कैरिबियाई टीम ने बाकि की टीमों को भी एक मजबूत मेसेज दे डाला है।
इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्वींस पार्क ओवल में खेला गया है। इस प्रैक्टिस मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन जब इस स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन ही बना नहीं पाई और मैच को हार बैठी।
इस प्रैक्टिस मैच में जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने टी-20 विश्व कप से पहले सभी टीमों को एक बड़ा और मजबूत मेसेज दे डाला। और उन्होंने बताया कि अभी हम खेल में है और हमको कोई भी टीम हलके में नहीं ले। वेस्टइंडीज का टी 20 विश्व कप में पहला मैच न्यू गिनी के खिलाफ खेलना है। वहीं इस प्रैक्टिस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने काफी आतिशी पारी खेली।
इस प्रक्टिस मैच में निकोलस पूरन ने केवल 25 गेंद पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में निकोलस ने आठ छक्के और पांच चौके लगाए। इसके बाद जो भी बल्लेबाज क्रीज पर आया तो उसने सभी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर कुटाई लगाई। इस प्रक्टिस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 25 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की तेज पारी खेली।
इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 18 गेंद पर 47 रनों की नाबाद तेज पारी खेली। इस प्रैक्टिस मैच में सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने भी एक तेज पारी खेली। चार्ल्स ने इस दौरान 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। तभी तो अब कह सकते है कि इस आगामी विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज अपनी फॉर्म में वापस आ गए है। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रोकने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे।
विश्व कप से पहले खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा, जोश हेजलवुड और एश्टन एगर ने अपने चार – चार ओवर के अपने स्पेल में 50 से ज्यादा रन लुटाए। लेकिन एडम जम्पा ने मैच में 62 रन लुटाकर 2 विकेट लिए लिए। लेकिन जब वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए इस बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में आई तो उन्होंने भी शुरू से ही काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
लेकिन इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट खोकर केवल 222 रन ही बना पाई। और इस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रैक्टिस मुकाबले को 35 रन से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। जोश इंग्लिश ने 30 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली। इस मैच में नाथन एलिस ने 39 रन और एश्टन एगर ने भी 28 रनों की पारी खेली।
टी 20 विश्व कप से पहले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर खिलाड़ी अनुपस्थित रहे। इसी के चलते ही इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत नहीं पाई। लेकिन इस अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जिसको बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा। इस अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोटी और अल्जारी जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के दो – दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच पहुंचे तीसरे दौर में, आर्यना सबालेंका ने भी जीता अपना मुकाबला
2 Comments
Pingback: Paris Olympics 2024 Nishant Dev confirmed his place in boxing, created history like this
Pingback: T20 WC :USA VS Canada, जानें मैच प्रिव्यू ,आंकडे और बहुत कुछ