WPL के इतिहास की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी कौन हैं
यहाँ जानिए कौन हैं WPL इतिहास की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी..

Most Expensive Women’s Player in WPL History: WPL का दो सीजन अब तक खेला जा चुका है और इस टूर्नामेंट की पहली विजेता मुंबई इंडियंस विमेंस रही थी और दूसरी बार रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की विमेंस टीम यह खिताब अपने नाम किया था। 14 फरवरी से विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे मे आपके मन यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास मे अब तक कि सबसे महंगी खिलाड़ी कौन हैं तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में WPL के इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारें में।
WPL के इतिहास की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी | Most Expensive Women’s Player in WPL History
5. जेमीमा रोड्रिक्स – DC

भारतीय टीम के लिए साल 2018 मे डेब्यू करने वाली महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिक्स ने विमेंस प्रीमियर लीग मे शानदार प्रदर्शन किया है और इस टूर्नामेंट कि सबसे महंगी खिलाड़ियों कि लिस्ट मे पाँचवे स्थान पर हैं। जेमीमा WPL मे दिल्ली कैपिटल्स कि टीम कि तरफ से खेलती हैं और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हे दिल्ली कि टीम ने 2.20 करोड़ रुपये देकर अपने टीम मे शामिल किया था। उन्होंने अब तक wpl में कुल 18 मुकाबलों कि 16 पारियों मे बल्लेबाजी करते 361 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 69* रहा है।
4. दीप्ति शर्मा – UP

भारतीय विमेंस टीम कि स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है और उनके इसी प्रदर्शन के दम पर विमेंस प्रीमियर लीग में उन्हे यूपी वारीयर्ज कि टीम ने 2.60 करोड़ रुपये कि धनराशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने अब तक विमेंस प्रीमियर लीग मे कुल 17 मुकाबलों की 16 पारियों में 385 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 89* रन रहा है।
3. नेट साइवर ब्रांट -MI

इंग्लैंड की धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी नेट साइवर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 3.20 करोड़ रुपये मे अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने अब तक विमेंस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट मे अब तक कुल 19 मैचों में 504 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72* रन रहा है।
2. एशले गार्डनर – GG

27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशले गार्डनर विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में किया था। उन्होंने अब तक WPL में 16 मुकाबले खेलते हुए 324 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 60 रन रहा है। उसके अलावा उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 3/31 का रहा है।
1. स्मृति मंधाना – RCB

भारतीय महिला टीम की सुपर स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। उन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस WPL में अब तक कुल 18 मुकबलोई में 449 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 80 रन रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।