World Test Championship: टेस्ट क्रिकेट में थोड़ी रोचकता लाने के लिए साल 2019 में आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही कुछ सीरीज इस टूर्नामेंट के अंदर नहीं आती है। इस चैंपियनशिप के अन्तर्गत हर दो साल में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाता है।
World Test Championship साल 2021 और साल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। वहीं अब इसके बाद साल 2025 में फिर से इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में केवल 9 ही टीमें हिस्सा लेती है। अब हम आपको बताने जा रहे है साल 2019 से लेकर अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।
World Test Championship जो रूट :- 14 शतक :-

World Test Championship वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान अभी तक इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। जो रूट ने अभी तक खेले अपने 54 मुकाबलों की 99 पारियों में कुल 14 शतक लगाए है। इसके अलावा जो रुट इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 4511 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। इस दौरान जो रुट का बल्लेबाजी औसत भी 49.57 का रहा है।
World Test Championship मार्नस लाबुशेन :- 11 शतक :-

World Test Championship वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 11 शतक लगाए है। मार्नस लाबुशेन ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत भी 52 का रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक खेलते हुए कुल 3904 रन भी बनाए है। इस समय लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल हैं।
World Test Championship केन विलियमसन :- 10 शतक :-

World Test Championship इस कीवी बल्लेबाज ने अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। केन विलियमसन ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले ही खेले है। इन 23 मुकाबलों की 40 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 10 शतक भी लगा दिए है। वहीं इसके अलावा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 50 बल्लेबाजों में से विलियमसन का औसत ही सबसे अच्छा रहा है।
World Test Championship रोहित शर्मा :- 9 शतक :-

World Test Championship भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर है। अभी तक भारतीय कप्तान ने साल 2019 से अब तक इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 32 मुकाबले खेले है। इन खेले गए 32 मुकाबलों की 54 पारियों में रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 9 शतक लगाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले है। वहीं इस दौरान भारतीय कप्तान का बल्लेबाजी औसत भी 50 का रहा है।
World Test Championship स्टीव स्मिथ :- 9 शतक :-

World Test Championship वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 9 शतक लगाए है। इस मामले में वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए है। लेकिन अभी तक उन्होंने रोहित शर्मा से 13 टेस्ट मैच ज्यादा खेले है। इसके अलावा अभी तक खेले गए मुकाबलों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार ही डक पर आउट हुए है जबकि ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अभी तक 6 बार डक आउट हो चुके है।
ये भी पढ़ें: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग में जड़े हैं सबसे तेज शतक