Most Runs in WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके दो सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप दो बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई हैं।
पहले सीजन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस वीमेंस टीम ने खिताब जीता था, जबकि दूसरे सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताबी जीत हासिल की। अब तीसरा सीजन 14 फरवरी से 15 मार्च तक वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में खेला जाएगा।
WPL के शुरूआती दो सीजन में अब तक सिर्फ पांच बल्लेबाज ही ऐसी रहीं हैं, जो 500 से ज्यादा रन बना सकी हैं। यहाँ हम आपको वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
WPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बल्लेबाज – Most Runs in WPL
5. नैट सिवर-ब्रंट – 504 रन

इंग्लैंड की अनुभवी ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट WPL में मुंबई इंडियंस वीमेंस टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनके लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूती लाती हैं। सिवर-ब्रंट ने अब तक 19 मुकाबलों में 36.00 की औसत और 132.28 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
4. हरमनप्रीत कौर – 549 रन

मुंबई इंडियंस वीमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम को पहले सीजन खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। कौर ने अब तक दो सीजन में 17 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 45.75 की औसत और 137.93 की स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं, जिसमें 95* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ पांच अर्धशतक शामिल हैं।
3. शेफाली वर्मा – 561 रन

दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपनी टीम को दोनों सीजन के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। वर्मा ने अब तक 18 WPL मुकाबलों में 35.06 की औसत और 168.46 की शानदार स्ट्राइक रेट से 561 रन बनाए हैं, जिसमें 84 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ पांच अर्धशतक शामिल हैं।
2. एलिस पेरी – 600 रन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खिताबी जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अब तक RCB के लिए 17 मुकाबलों में 54.54 की शानदार औसत और 124.74 की स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं, जिसमें 67* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ चार अर्धशतक शामिल हैं।
1. मैग लैनिंग – 676 रन

दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने अब तक अपनी टीम को दोनों सीजन के फाइनल में पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया है। वह WPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। लैनिंग ने अब तक 18 मुकाबलों में 42.25 की औसत और 130.75 की स्ट्राइक रेट से 676 रन बनाए हैं, जिसमें 72 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ छह अर्शधतक शामिल हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।