WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को हरा दिया है। वहीं आरसीबी टीम की इस मौजूदा सीजन की यह तीसरी जीत थी। विमेंस प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है।

इसके अलावा आरसीबी की टीम की 8 मैचों में यह तीसरी जीत थी। इन दोनों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में आरसीबी ने मुंबई पर 11 रनों से जीत दर्ज की। क्यूंकि मैच के अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। उस समय मुंबई की बल्लेबाज सजीवन सजना ने 2 बड़े छक्के लगाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन उनका यह प्रयास बेकार गया और अंत में मुंबई 11 रनों से मैच को हार गई।
ब्रंट के अलावा फ्लॉप रहा मुंबई का टॉप ऑर्डर :-

इस मैच में मिले 200 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। इस मैच में नेट सेवियर ब्रंट को छोड़कर मुंबई का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। वहीं उन्होंने 35 गेंद पर 2 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 69 रन की पारी खेली।उनके अलावा मुंबई के लिए बल्लेबाज हेली मैथ्यूज 19, अमेलिया केर 9, कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 और अमनजोत कौर 17 रन बनाकर आउट हुई। इस तरह से उनकी पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।
आरसीबी के लिए स्नेह राणा ने की शानदार गेंदबाजी :-

आरसीबी की टीम ने अपनी गेंदबाज स्नेह राणा की अगुआई में इन 199 रनों के स्कोर को अच्छी तरह से डिफेंड किया। इस मैच में वह अपनी टीम के लिए सबसे अच्छी गेंदबाज रही। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए। उनके अलावा जॉर्जिया वेयरहम ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं हिदर ग्राहम सबसे महंगी रही, उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाने के बाद 1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा किम गार्थ ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।
RCB ने पहले खेलते हुए बनाए थे 199 रन :-
इस मैच में टॉस को हारने के बाद पहले बैटिंग करने के लिए आई आरसीबी की टीम ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे। इस टीम के लिए सबसे ज्यादा कप्तान स्मृति मंधाना ने 53 रन बनाए थे। उनके अलावा टीम के लिए एलिसे पेरी ने नाबाद 49, ऋचा घोष ने 36 और जॉर्जिया वायरहेम ने 10 गेंद में 31 रन बनाए थे। वहीं मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।