Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया था। इसके चलते हुए अब उनसे दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को बड़ी पारी की उम्मीद लगी हुई है। इसके अलावा इस दूसरे टेस्ट मैच में वह एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं।
इन 4 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं जायसवाल :-
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 40 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 2 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एक साथ 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे।

क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रैंडहोम इन चारों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 41-41 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा जायसवाल ने जिस तरह से लीड्स टेस्ट मैच खेला था। उससे पूरी उम्मीद है कि वह अगर इसी अंदाज में खेलते हुए 2 छक्के तो लगा ही देंगे। लेकिन इस पहले टेस्ट मैच में उन्होंने केवल एक ही छक्का लगाया था।
टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक लगा चुके हैं जायसवाल :-

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से खेलते हुए उन्होंने बतौर ओपनर टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। क्यूंकि वह अभी तक 20 टेस्ट मैचों में कुल 1903 रन बना चुके हैं। इस बीच सबसे खास बात यह है कि वह 5 शतक और 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा है जायसवाल का रिकॉर्ड :-

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड की टीम के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है। क्यूंकि उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में कुल 817 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं। लेकिन उनके ये दोनों दोहरे शतक भारत में आए थे। इसके अलावा अब भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।