ZIM vs AFG: राशिद खान के 11 विकेट के चलते अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में 72 रन से हराया

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 72 रन से हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है।

Google News Sports Digest Hindi

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे की टीम (ZIM vs AFG) को 72 रन से हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है। इसी के साथ अब अफगानिस्तान की टीम ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत कर अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज ने 11 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं टीम के लिए दूसरी पारी में रहमत शाह और इस्मत अलाम के शतकों के चलते हुए 363 रन बनाए।

Rashid Khan
image source via getty images

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम (ZIM vs AFG) के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। इसके बाद फिर दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने एक बार फिर गजब का खेल दिखाया। तभी तो उन्होंने इस दूसरे मैच को 72 रनों से जीत लिया है। इसके साथ अब अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) ने 2 मैच की इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतकर पाने नाम कर लिया है। तीन साल बाद टेस्ट मैच में वापसी कर रहे स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 66 रन देकर 7 विकेट लिए।

मैच समाप्ति के बाद राशिद खान ने क्या कहा :-

अफगानिस्तान टीम (ZIM vs AFG) के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद ने जीत के बाद कहा कि, “तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना मेरे लिए काफी मुश्किल था। यह हमारी पूरी टीम का प्रयास है। जिस तरह से उन्होंने (बल्लेबाजों ने) दूसरी पारी में बल्ले से प्रदर्शन किया। तभी तो उनके शानदार खेल के चलते हुए हम मुकाबले में वापसी कर पाए।”

Rashid Khan
image source via getty images
सम्बंधित खबरें

इसके आगे उन्होंने कहा कि, “मैंने लाल गेंद से बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। पिछले तीन सालों में मैंने इसे छुआ भी नहीं है। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 10-12 सालों में जो कर रहा हूं, उस पर भरोसा रखने की कोशिश की। वहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं तेज या धीमी गेंदबाजी कर रहा हूं। लेकिन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मैं जिस लेंथ से गेंदबाजी करता हूं यही उनके लिए समस्या पैदा करता है। इसके अलावा मैं जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करता हूं।”

ZIM vs AFG ऐसा रहा पूरे मैच का हाल :-

दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम (ZIM vs AFG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। तब पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम(ZIM vs AFG)  157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे की टीम के लिए न्यूमेन न्यामहूरा और सिकंदर रजा ने 3-3 विकेट लिए। खेल की पहली पारी में राशिद खान ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 25 रन बनाए थे।

Zimbabwe cricket team
image source via getty images

इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम (ZIM vs AFG) भी 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपनी टीम के लिए कप्तान क्रेग इर्विन ने 75 रन बनाए। वहीं राशिद खान ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा यामिन अहमदजाई ने 3 विकेट लिए थे। जबकि अन्य गेंदबाज फरीद अहमद ने भी 2 विकेट लिए थे। इसके बाद अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 363 रन बनाए थे। तब अपनी टीम के लिए रहमत शाह और इस्मत अलाम ने शानदार शतक लगाए।

Afghanistan cricket team
image source via getty images

रहमत शाह ने अपनी इस शतकीय पारी में 14 चौके लगाते हुए कुल 139 रन बनाए। उनके अलावा बल्लेबाज इस्मत अलाम ने भी 9 चौके लगाते हुए 101 रनों की पारी खेली थी। तब अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे (ZIM vs AFG) को 278 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन दूसरी पारी में अफगानी गेंदबाज राशिद खान ने 7 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया। वहीं दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे की टीम के लिए कप्तान क्रेग इर्विन ने अर्धशतक (53 रन) लगाया।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More