ZIM vs AFG: दूसरे टेस्ट में बैटिंग भूली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, सिर्फ इतने रनों पर सिमटी
ZIM vs AFG: इस समय जिंबाब्वे और अफगानिस्तान की टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट बुलावायो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम की स्थिति काफी खराब है।
ZIM vs AFG: इस समय जिंबाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) की टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट बुलावायो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम की स्थिति काफी खराब है। वहीं इससे पहले अफगानिस्तान और जिंबाब्वे (ZIM vs AFG) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर से शुरु हुआ था।
तब इस पहले टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम (ZIM vs AFG) ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के सभी फैंस को काफी हैरान कर दिया था। उस मुकाबले में अफगानी बल्लेबाज रहमत शाह और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी के दोहरे शतक की मदद से अफगानिस्तान टीम ने रिकॉर्ड 699 रन बनाते हुए टेस्ट मैच को ड्रॉ करा दिया था। लेकिन इस दूसरे टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी काफी खराब रही है।
ZIM vs AFG सिर्फ इतने रन पर सिमटी अफगानिस्तान :-
टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) को आमंत्रित किया था। तभी तो अब लगता है कि जिंबाब्वे के तेज और स्पिन गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तानी बल्लेबाज जैसे बैटिंग करना ही भूल गए है। अब उनकी टीम केवल 157 रन पर ऑल आउट हो गई है।
अब कहा जा रहा है कि कहां उन्होंने पहले टेस्ट में 699 रन बनाए थे। वहीं अब यह पूरी टीम ही केवल 157 रनों पर ऑल आउट हो गई है। यह उनका काफी शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। वहीं राशिद खान ने इस मैच से ठीक 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की और वह 25 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे है। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का स्कोर भी नहीं पार कर सका। वहीं पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले रहमत शाह 19 और कप्तान शाहिदी 13 रन बनाकर आउट हुए।
सिकंदर रजा ने की शानदार गेंदबाजी :-
जिंबाब्वे टीम (ZIM vs AFG) के स्टार ऑल राउंडर सिकंदर रजा पिछले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिली है। तभी तो उन्होंने गेंदबाजी में कमाल कर दिया है। इस मुकाबले में उन्होंने 12 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए है। उनके अलावा गेंदबाज न्यूमैन न्याम्हूरी ने 3, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 और रिचर्ड नागवारा ने 1 विकेट लिया।
दूसरे टेस्ट में बड़ी बढ़त लेने की कोशिश :-
जिंबाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) की टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा इस दूसरे टेस्ट में जिंबाब्वे के पास जीत का मौका है। तभी तो उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी विकेट के 6 रन बनाए थे।
इसके बाद अब टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिंबाब्वे टीम का लक्ष्य अफगानिस्तान टीम (ZIM vs AFG) पर बड़ी बढ़त बनाना रहेगा। वहीं इस बार अगर जिंबाब्वे की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाती है। वह मुकाबले में 250 से उपर की लीड ले लेती है तो फिर वो इस टेस्ट को जीत सकती है। हम आपको बता देना चाहते है कि पहले दिन सिर्फ 47.3 ओवर का खेल हुआ था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।