3 फुटबॉलर जिन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से ज्यादा गोल लगाए हैं
जानिए कौन हैं वो 3 दिग्गज फुटबॉलर!
3 Footballers Who Have Scored More Goals Than Cristiano Ronaldo and Lionel Messi
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल हिस्ट्री एंड स्टेटिस्टिक्स (IFFHS) के आंकड़ों के अनुसार, फुटबॉल इतिहास में टॉप लेवल पर सबसे ज्यादा गोल लगाने का रिकॉर्ड पुर्तगाली स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नाम दर्ज है। उनके अलावा, इस मामले में दूसरे स्थान पर अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का नाम आता है। रोनाल्डो ने हाल ही में सऊदी प्रो लीग में अल नासर के लिए एक गोल लगाया, जो उनके टॉप लेवल फुटबॉल करियर का 899वां गोल था। इसके अलावा, वर्तमान समय में चोटिल चल रहे मेसी ने अब तक अपने टॉप लेवल करियर में कुल 838 गोल दागे हैं।
हालाँकि, यदि रिक.स्पोर्ट.सॉकर स्टेटिस्टिक्स फाउंडेशन (RSSSF) के आंकड़ों के अनुसार बात करें, तो अधिकारिक मैचों में 3 फुटबॉलर्स ने दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से ज्यादा गोल लगाए हैं। बता दें कि, RSSSF गोल्स को निर्धारित करने के लिए IFFHS और अन्य मीडिया आउटलेट्स से अलग कार्यप्रणाली का उपयोग करता है। साल 1994 में शुरू हुई यह सांख्यिकी संस्था एक मान्यता प्राप्त संस्था है। इसके आंकड़ों के अनुसार, यहाँ हम आपको उन 3 फुटबॉलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी से ज्यादा गोल लगाए हैं।
ये हैं वो 3 फुटबॉलर जिन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से ज्यादा गोल लगाए हैं (RSSSF के अनुसार)
3. रोनी रूक (Ronnie Rooke)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनी रूक ने अपने 27 सालों के फुटबॉल करियर में 1030 से ज्यादा मुकाबले खेले थे। 1924 में अपना करियर शुरू करने वाले रूक ने 1951 तक 989 से भी ज्यादा गोल लगाए थे। बता दें कि, RSSSF को उनके करियर के जितने मैचों का आंकड़ा मिला है, उसे ही उन्होंने प्रदर्शित किया है। इसके अनुसार, रूक ने रोनाल्डो और मेसी से ज्यादा गोल लगाए हैं।
2. जोसेफ़ बिकन (Josef Bican)
ऑस्ट्रिया के वियना में जन्में जोसेफ बिकन ने साल 1930 में अपना फुटबॉल करियर शुरू किया था और 1957 तक के बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और चेकोस्लोवाकिया जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। बिकन ने अपने फुटबॉल करियर में कुल 624 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 934 से भी ज्यादा गोल लगाए थे। RSSSF के आंकड़ों के अनुसार,
1. एरविन हेल्मचेन (Erwin Helmchen)
पूर्व दिग्गज जर्मन फुटबॉलर एरविन हेल्मचेन ने अपना फुटबॉल करियर 1924 में शुरू किया था और 1951 तक कुल 582 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 989 से भी ज्यादा गोल लगाए थे। RSSSF के आंकड़ों के अनुसार, पूर्व दिग्गज जर्मन फुटबॉलर एरविन हेल्मचेन फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
***RSSSF के अनुसार सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आगे दी गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here To Know More