Australia Football Team Head Coach Graham Arnold Resigned After a Poor Start in World Cup 2026 Qualifiers
वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम के हेड कोच ग्राहम अर्नोल्ड (Australia Football Team Head Coach Graham Arnold) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस फैसले को देश के लिए सबसे अच्छा फैसला भी बताया। 61 वर्षीय अर्नाल्ड का इस पद पर छह साल का दूसरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में घरेलू मैदान पर बहरीन से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इंडोनेशिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था। सॉकरूज़ अब 10 अक्टूबर को चीन के खिलाफ होने वाले अपने अगले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले उनकी जगह पर एक स्थायी रिप्लेसमेंट की नियुक्ति करना चाह रहे हैं।
अर्नोल्ड ने एक बयान में कहा:
इंडोनेशिया के खिलाफ मैच के बाद मैंने कहा था कि मुझे कुछ निर्णय लेने हैं और गहन चिंतन के बाद मेरी अंतरात्मा ने मुझे बताया कि अब बदलाव का समय आ गया है। मैंने देश, खिलाड़ियों और फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छा फैसला लेते हुए इस्तीफा देने का फैसला लिया है। मैंने अपनी भूमिका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है औरअपने कार्यकाल के दौरान जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।
गौरतलब हो कि, ग्राहम अर्नोल्ड (Australia Football Team Head Coach Graham Arnold) ने क़तर में खेले गए वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 16 तक पहुंचाया था, जहां उन्हें चैम्पियन अर्जेंटीना से हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स जॉनसन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटरी पर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया है।
साल 2000 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे ग्राहम अर्नोल्ड

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर ग्राहम अर्नोल्ड साल 2000 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे। उन्हें पहली बार असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसके बाद, साल 2006 में हेड कोच गुस हिडिंक के चले जाने के बाद उन्होंने एक साल तक अंतरिम हेड कोच के रूप में कार्य किया।
रूस में हुए वर्ल्ड कप जिसमें ऑस्ट्रेलिया ग्रुप सी में सबसे निचले स्थान पर रहा था, में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साल 2018 में ग्राहम अर्नोल्ड एक बार फिर हेड कोच के रूप में राष्ट्रीय टीम में वापस लौटे थे।

वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर्स के शुरुआत में जेम्स जॉनसन ने उनका समर्थन किया था, लेकिन अब उन्हें लगा कि अर्नोल्ड की ऊर्जा समाप्त हो चुकी है और उनकी जगह पर आने वाला हेड कोच अभी भी उनकी टीम को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में मदद कर सकता है। बता दें कि, सॉकरूज़ अपने एशियन क्वालीफाइंग ग्रुप में पांचवें स्थान पर है और हर ग्रुप से केवल शीर्ष दो टीमें ही आगामी वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश करेंगी।