Championship League: चैंपियंस लीग (Championship League) अभियान के अपने शुरुआती मैच में मैनचेस्टर सिटी को इंटर मिलान के साथ गोल रहित ड्रॉ खेलना पड़ा है। जबकि दूसरी तरफ एक अन्य मुकाबले में PSG के खिलाड़ी नूनो मेंडेस के गोल के चलते हुए गिरोना की टीम को 1-0 से हरा दिया। बुधवार को UAFA चैंपियंस लीग (Championship League) में बोलोगना और शखतार दोनेत्स्क के बीच शानदार मैच खेला गया था।
Championship League मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान ने खेला ड्रॉ :-

इस मुकाबले में (Championship League) इन दोनों ही टीमों ने अपने खाते में एक गोल करने ली लाख कोशिश की थी। लेकिन इस मुकाबले में ये दोनों ही टीमें ऐसा नहीं कर सकी। इसके बाद इन दोनों ही टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रा रहा था। इसके बाद मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान का मुकाबला (Championship League)भी 0-0 से बराबरी पर समाप्त हो गया।

वहीं इससे पहले इस लीग में मंगलवार को हुए मुकाबलों में कुल 28 गोल दागे गए थे। इन 28 गोलों में से अकेले बायर्न म्यूनिख एफसी ने ही नौ गोल किए थे। इसके बाद फिर अगले दिन के छह मुकाबलों में केवल 13 गोल ही हुए। तभी तो नए लीग चरण में खेले जाने वाले 144 मैचों में से अब तक 12 मैच खेले गए हैं।

इस खेले गए 12 मैचों में से यह दूसरा ही एकमात्र ड्रॉ है। वहीं पिछले सत्र में पूरी प्रतियोगिता (Championship League) में प्रति मैच औसतन तीन गोल हुए थे। बुधवार को खेले गए पेरिस सेंट जर्मेन और गिरोना का मुकाबला भी गोलरहित ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन 90वें मिनट में नूनो मेंडेस के एक मात्र गोल ने PSG की बाजी पलट दी और 1-0 से जीत दिलाई।
Championship League बोरूसिया डॉर्टमंड ने क्लब ब्रुग को हराया :-
इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में बोरूसिया डॉर्टमंड ने स्थानापन्न खिलाड़ी जेमी गिटेंस के दो और सेरहो गुइरासी के एक्ट्रा समय लेकर गोल से क्लब ब्रुग को 3-0 से हराया दिया। वहीं इसके अलावा टूर्नामेंट में अगला मैच बार्सिलोना का मुकाबला मोनाको से होगा। जबकि अटलांटा की आर्सेनल से भिड़ंत होगी।

वहीं इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में बायेर लीवरकुसेन का सामना फेयेनूर्ड से होगा। इसके अलावा इस लीग में जनवरी तक 36 टीमें हैं जो आठ अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलेंगी और उन सभी को एक बड़ी सूची में स्थान दिया जाएगा। तभी तो यह यह सूची यह तय करने में मदद करेगी कि कौन सी टीमें टूर्नामेंट के अगले दौर में आगे बढ़ेंगी।
ये भी पढ़ें: ट्रेविस हेड के शतक ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत, अपनी गलती के कारण हारी इंग्लैंड
1 Comment
Pingback: Sumit Nagal: सुमित नागल ने डेविस कप खेलने के लिए मांगी मोटी फीस? एआईटीए ने किया दावा best hindi sports website