Chelsea Midfielder Conor Gallagher agrees £33m Atletico Madrid Transfer
रविवार को चेल्सी (Chelsea) के मिडफील्डर कोनोर गैलाघर (Conor Gallagher) स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड (Atletico Madrid) में शामिल होने के लिए राजी हो गए हैं। बता दें कि, चेल्सी ने पिछले सप्ताह ही मैड्रिड द्वारा गैलाघर के लिए मिले 33 मिलियन पाउंड का ऑफर स्वीकार कर लिया था, लेकिन इंग्लैंड के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की तरफ से इसकी शर्तों को स्वीकार करना बाकी था।

रविवार रात 24 वर्षीय मिडफील्डर कोनोर गैलाघर ने एटलेटिको के अधिकारियों से कहा कि वह इस बदलाव से खुश हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि, वह जल्द ही स्पेन के लिए उड़ान भरेंगे और अपना मेडिकल एवं कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का काम पूरा करेंगे। स्पेनिश फुटबॉल क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते ही उनका चेल्सी के साथ लंबा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
चेल्सी ने गैलाघर को ऑफर किया था दो सालों का कॉन्ट्रैक्ट
बता दें कि, चेल्सी ने गैलाघर को एक साल के अतिरिक्त विकल्प के साथ दो सालों का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि और टीम में उनकी कम भूमिका के चलते इसे स्वीकार नहीं किया। इसीलिए, वह एटलेटिको मैड्रिड (Atletico Madrid) के साथ जुड़ने के लिए राजी हो गए।

यह माना जा रहा था कि, चेल्सी के नए मैनेजर एन्जो मारेस्का की पोजेशन-आधारित शैली के चलते गैलाघर चेल्सी टीम में फिट नहीं बैठ रहे थे और जिसके चलते वह सभी मैचों के लिए नियमित रूप से टीम में अपनी जगह भी नहीं बना पाएंगे। इसी के चलते इस सीजन उनका ट्रांसफर लगभग तय माना जा रहा था। हालांकि, चेल्सी ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों के साथ ट्रांसफर करने के बजाय दूसरे देश के टीम के साथ ट्रांसफर करना उचित समझा।
बता दें कि, यूरो 2024 में इंग्लैंड की ओर से पांच मैच खेलने वाले कोनोर गैलाघर का चेल्सी के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। इस कॉन्ट्रैक्ट से एटलेटिको को फायदा भी हुआ, क्योंकि उन्हें गैलाघर बड़े ही कम कीमत में मिल गए। यदि चेल्सी उन्हें अपने किसी प्रतिद्वंद्वी टीम के साथ ट्रांसफर करती तो निश्चित ही उनकी कीमत अधिक होती।
लंबे समय से चेल्सी का हिस्सा रहे हैं कोनोर गैलाघर

इंग्लैंड में जन्मे मिडफील्डर कोनोर गैलाघर 2008 से ही चेल्सी की यूथ टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके बाद वह 2019 में 18 वर्ष की उम्र पूरा करते ही चेल्सी की सीनियर टीम में शामिल हो गए। गैलाघर ने चेल्सी की सीनियर टीम के लिए कुल 72 मैचों में उपस्थित हुए हैं और 8 गोल किए हैं।
हालांकि, चेल्सी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के दौरान वह लोन पर कई अलग-अलग फुटबॉल क्लब के साथ भी खेलते रहे हैं। उन्होंने चार्लटन एथलेटिक (2019-2020), स्वानसी सिटी (2020), वेस्ट ब्रोमविच एल्बियन (2020-2021) और क्रिस्टल पैलेस (2021-2022) का भी प्रतिनिधित्व किया है।