Paris Olympic 2024: आज से शुरू होंगे पहलवानों के इवेंट, भारत के इन रेसलर्स पर होंगी सभी की निगाहें 

पेरिस ओलंपिक में आज से पहलवानों का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी पहलवानों से मेडल की उम्मीदें भारत के करोड़ों खेल प्रसंसको को लगी हुई है।

Paris Olympic 2024: Wrestlers’ events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers

पेरिस ओलंपिक में अब भारत के पहलवान अपना दमखम दिखने के लिए मैदान पर उतरेंगे। भारत को कुश्ती से हमेशा ही मेडल की उम्मीद रहती है। ओलंपिक के इस बार के इवेंट में भारत के 6 पहलवान ओलंपिक अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।  

पेरिस ओलंपिक में आज से पहलवानों का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी पहलवानों से मेडल की उम्मीदें भारत के करोड़ों खेल प्रसंसको को लगी हुई है। बीते 2-3 सालों में भारतीय रेसलिंग में तमाम उतार- चढ़ाव के दौर आते-जाते रहें हैं।

इन सब के दौरान विवादों का भी सामना भारतीय टीम को करना पड़ा है। इस बीच पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।  

भारत की तरफ से कुल 6 पहलवान

तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद इस बार 5 महिला पहलवानों ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया था और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं पुरुष कैटेगरी में अमन शेरावत ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया था। अब ये 6 पहलवान ही पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने के सपने को साकार कर सकते हैं।

पहले मुकाबले में दिखेंगी निशा दहिया

पेरिस ओलंपिक 2024 में आज से कुश्ती की स्पर्धाएं शुरू की जा रही है। पहले दिन महिलाओं की 68 किग्रा भार वर्ग का मैच देखने को मिलेगा। इसमे भारत की ओर से निशा दहिया अपनी चुनौती पेश करेंगी।

Paris Olympic 2024: Wrestlers' events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers
Paris Olympic 2024: Wrestlers’ events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers

यह मुकाबला शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। अगर निशा अपना यह मुकाबला जीतने में सफल रहती हैं तो वो आज ही अपना मेडल मैच भी खेल सकती हैं और भारत को चौथा ओलंपिक पदक दिला सकती हैं।

हालाँकि,निशा दहिया को अभी तक शीड नही मिली है। जिससे उनका मेडल जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।  

सम्बंधित खबरें

विनेश फोगाट पर भी निगाहें

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पिछले साल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी थीं। करीब एक महीने तक वह कुश्ती से दूर रही और फिर एशियन गेम्स से पहले बह चोटिल हो गई थी। बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इस वजह से उन्हें एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप से भी बाहर रहना पड़ा था।

Paris Olympic 2024: Wrestlers' events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers
Paris Olympic 2024: Wrestlers’ events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers

ऐसे अब उन्हें खुद को साबित करने का शानदार मौका है। विनेश का मैच 6 अगस्त को होगा, वह तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहीं हैं और इस बार वह मेडल जरुर जीतना चाहेंगी।   

पंघाल और हुड्डा से भी बड़ी उम्मीदें

भारत को इस बार कुश्ती में सबसे अधिक उम्मीद अंतिम पंघाल (Antim Panghal) से है क्यूंकि वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो भारत को मेडल दिला सकती हैं। अंतिम ने अंडर 20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपने डेब्यू मैच में ही ब्रोंज मेडल जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

Paris Olympic 2024: Wrestlers' events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers
Paris Olympic 2024: Wrestlers’ events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers

हालाँकि यह पंघाल का पहला ओलंपिक है और वह अभी 19 साल की ही हैं। ऐसे में उन्हें खुद का आत्मविश्वास भी बनाए रखना होगा। इसके अलावा रितिका हुड्डा भी अपने प्रदर्शन से सभी को दंग कर सकती हैं।

Paris Olympic 2024: Wrestlers' events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers
Paris Olympic 2024: Wrestlers’ events will start from today, all eyes will be on these Indian wrestlers

रितिका के हाल का प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।   

यह भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: हॉकी में इस बार भारत रचेगा इतिहास, जर्मनी के खिलाफ हैं कमाल के आंकड़ें

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More