Cristiano Ronaldo 40th Birthday: दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का आज 40वां जन्मदिन हैं। रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल मे हुआ था। रोनाल्डो का करियर बेहद शानदार रहा है और उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसे तोड़ पान शायद ही किसी फुटबॉलर के लिए आसान रहेगा। अपना 40वां जन्मदिन मना रहे रोनाल्डो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं इसमें कोई संदेह नहीं है।
Cristiano Ronaldo 40th Birthday: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्ड

पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक 217 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 135 गोल दर्ज हैं जो विश्व रिकॉर्ड है। रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने पहले भी कई बार कहा है कि उन्हें लगता है कि वह फुटबॉल के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरेंगे। जब भी उनसे इस चर्चा के बारे में पूछा गया कि उनमें और लियोनेल मेस्सी में कौन सर्वश्रेष्ठ है तो उन्होंने हमेशा अर्जेंटीना के खिलाड़ी की प्रशंसा की लेकिन वह खुद को बेहतर बताने से भी पीछे नहीं हटे।
Cristiano Ronaldo ने एक इंटरव्यू में कहा कि
मैं फुटबॉल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हूं। हालांकि, मैं बाएं पैर का अधिक इस्तेमाल नहीं करता लेकिन बाएं पैर से गोल करने के मामले में मैं इतिहास में टॉप10 में शामिल हूं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि मैं अब तक का सबसे संपूर्ण खिलाड़ी हूं। मैं खेल में अपने दिमाग का अच्छा इस्तेमाल करता हूं। मैं अच्छी फ्री किक लेता हूं। मैं तेज दौड़ लगाता हूं। मैं दमदार हूं। मैं अच्छी कूद लगाता हूं। मैंने कभी भी खुद से बेहतर किसी को नहीं देखा।

जेवियर मास्चेरानो ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर कहा कि:
मैं मैं क्रिस्टियानो का बहुत सम्मान करता हूं और मुझे उनकी राय का विश्लेषण करने की ज़रूरत नहीं है। यह वही है जो वह सोचते हैं। मेरे अपने विचार हैं और यह वह नहीं है। जेवियर जो पहले मेस्सी के साथ खेलते थे अब वह इंटर मियामी में उनके कोच हैं।
रोनाल्डो की कुल संपत्ति कितनी है?

फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया मे सबसे फेमस फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने फुटबॉल करियर में बहुत सारे में रिकॉर्ड बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने खेल से ही बहुत सारे पैसे कमाए हैं साथ ही उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 तक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल संपत्ति लगभग US$550 मिलियन से US$650 मिलियन है।
बता दें कि, उनकी संपत्ति उनके पेशेवर फुटबॉल वेतन, विज्ञापनों और अलग-अलग एंडोर्समेंट से भी आती है। रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट हैं, जो 2024 में अकेले 285 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।