Euro Cup 2024: यूरो कप 2024 में इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन जारी है अपने बेहतरीन फॉर्म की वजह से इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँच गई है शनिवार को हुए मुकाबले में स्विट्जरलैंड को हराकर टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री की है अतिरक्त समय के बाद भी मुकाबला 1-1 से बराबर रहा उसके बाद इंग्लैंड ने पेनल्टी शूट आउट में 5-3 से जीत दर्ज करने में सफल रही.

Euro Cup 2024: ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्डो ने किया विजयी गोल
ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्डो ने जैसे ही इंग्लैंड की ओर से पांचवी और अंतिम पेनल्टी किक को गोल में पहुँचाया तो टीम के खिलाड़ी और प्रसंसक खुशी से झूम उठे. 2011 में यूरो के फाइनल में बुकायो साका की पेनल्टी किक बचाए जाने के कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था.

Euro Cup 2024: नीदरलैंड से अगला मुकाबला
इंग्लैंड की टीम ने स्विट्जरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुँच गयी है अब वहां पर उसका मुकाबला नीदरलैंड से होगा वहां पर जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुँच जाएगी इससे पहले इंग्लैंड की टीम से एलेक्जेंडर अर्नाल्डो और साका के अलावा पेनल्टी शूट आउट में कोल पाल्मर और इवान टोनी का भी अहम योगदान रहा

Euro Cup 2024: स्विट्जरलैंड एक बार फिर पेनल्टी शूट आउट में बाहर

यूरो कप 2024 के क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड के हाथों पेनल्टी शूट आउट में एक बार फिर से स्विट्जरलैंड को हार का सामना करना पड़ा इस तरह से उसका ये हार का सिलसिला बरकरार है आपको बता दें कि,स्विट्जरलैंड की टीम आज तक कभी भी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नही पहुंची है.

तीन साल पहले स्पेन के खिलाफ हार के बाद टीम लगातार दूसरी बार यूरोपीय चैंपियनशिप में पेनल्टी शूट आउट में बाहर हुई है स्विट्जरलैंड को ब्रील एम्बोलो ने 75वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन साका में पांच मिनट बाद इंग्लैंड को बराबरी दिला दी जिससे मुकाबला अतिरिक्त समय और फिर शूट आउट में खिचा.
यह भी पढ़ें:-Richest Footballers 2024: दुनिया के टॉप 10 अमीर फुटबॉल खिलाड़ी, एक तो है रोनाल्डो और मेसी से भी आगे