Football Match: इटैलियन लीग में फिओरेंटीना के बोवे बेहोश होकर गिरे, आईसीयू में दाखिल कराया गया यह खिलाड़ी
Football Match: इटैलियन लीग सीरी ए के महत्वपूर्ण मुकाबले में फिओरेंटीना के मिडफील्डर एडोआर्डो बोवे इंटर मिलान के खिलाफ मैच के बीच में मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े।
Football Match: इटैलियन लीग सीरी ए के महत्वपूर्ण (Football Match) मुकाबले में फिओरेंटीना के मिडफील्डर एडोआर्डो बोवे इंटर मिलान के खिलाफ (Football Match) मैच के बीच में मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े। तब इस खिलाड़ी को बेहोशी की हालत में नजदीकी कारेगी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस समय वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दाखिल हैं।
जब 22 वर्षीय बोवे (Football Match) मैदान पर बेहोश होकर गिर जाते है तो तब उनको दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने घेर लिया। इसके बाद इन सभी ने तुरंत मेडिकल सहायता मांगी। तब उनको प्राथमिक उपचार देते हुए स्ट्रेचर से मैदान के बाहर लाया गया। इसके बाद उनको एंबुलेंस से अस्पताल ले जाकर दाखिल कराया गया।
इसके अलावा जब इस फुटबॉल (Football Match) के मुकाबले का 16वें मिनट का खेल चल रहा था तभी फिओरेंटीना के मिडफील्डर एडोआर्डो बोवे एक दम से मैदान पर गिर जाते है। उनके इस तरह से मैदान पर फिर जाने से सभी साथी और विपक्षी खिलाड़ी काफी हैरान हो गए। तभी तो इसके बाद (Football Match) मुकाबले को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद फिर अस्पताल के बाहर बोवे के समर्थक हाथ में, फ्लोरेंस आपके साथ है, कि तख्तियां लेकर एकत्र हो गए।
Football Match क्लब के सभी साथी और निदेशक पहुंचे अस्पताल :-
एक रिपोर्ट के अनुसार ह्रदय और मस्तिष्क के किए गए पहले परीक्षणों में केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और कार्डियो श्वसन तंत्र की तीव्र क्षति से इन्कार किया गया है। तभी तो उनका कुछ घंटों के बाद फिर परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा बताया यह भी जा रहा है कि बोवे को एंबुलेंस में ही होश आ गया था। तब वह होश में आकर खुद से सांस ले रहे थे।
इसके तुरंत बाद बोवे के माता-पिता और उनकी महिला मित्र, फिओरेंटीना के कोच राफेएल पालादिनो और टीम के अन्य साथी फुटबालर अस्पताल पहुंच गए थे। वहीं इस दौरान क्लब के निदेशक और शहर के मेयर भी साथ में थे। तभी तो अब फिओरेंटीना के अध्यक्ष रोको कमीसो ने कहा है कि, “बोवे के समर्थन के लिए वह लगातार उनके परिवार के संपर्क में हैं।”
अप्रैल में एनडिका भी मैदान पर हुए थे बेहोश :-
इस फुटबॉल खेल (Football Match) के 16वें मिनट में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) की सहायता के दौरान बोवे अपने जूते की डोरियां बांधने के लिए झुके और बेहोश होकर गिर पड़े। इसके अलावा जब यह (Football Match) मुकाबला रोका गया था तब दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था। वहीं इससे पहले साल 2018 में फिओरेंटीना के पूर्व कप्तान डेविड आस्तोरी यूडीन के खिलाफ (Football Match) मैच से पहले होटल के कमरे में मृत पाए गए थे।
इसके अलावा यह इस साल सीरी ए में मैदान पर किसी फुटबालर के बेहोश होने की दूसरी घटना है। क्यूंकि अप्रैल में रोमा के डिफेंडर इवान एनडिका यूडीनीज के खिलाफ मैदान पर गिर पड़े थे। इसके अलावा बोवे रोमा की यूथ अकादमी के उत्पाद हैं। क्यूंकि वह लोन पर फिओरेंटीना आए थे। तभी तो अब रोमा में बोवे के साथ खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं आपसे प्यार करता हूं, छोटे भाई, हम सब आपके साथ हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।