Football National Team: भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के संयास के बाद लालियानुआला चांगटे को नौवें नंबर की जर्सी मिल सकती है। सुनील छेत्री ने 6 जून को साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर मैच के बाद सन्यास ले लिया। सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 मैचों में 94 गोल किए हैं ।
Football National Team: चांगटे ने कही बड़ी बात

Football National Team: भारतीय विंगर लालियानुआला चांगटे ने गुरुवार को कहा “मेरा कद और खेल नौवें नंबर की जर्सी के मुफीद है, लेकिन ये भगवान का फैसला होगा। अगर देश मुझे नेशनल टीम में ये मौका देता है तो मुझे कोई भी आपत्ति नही होगी। बता दें कि चांगटे को 2023 में एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।
उन्होंने सुनील छेत्री के संयास पर कहा कि इस फैसले से हर कोई दुखी है लेकिन उनकी इतनी सारी प्रमुख उपलब्धियों से हम सभी खुश भी हैं। उन्होंने जो भी देश के लिए किया है उसे देखते हुए ड्रेसिंग रूम में हमें उनकी काफी कमी खलेगी। मै उम्मीद करता हूँ कि उनके चले जाने से हम सभी को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।
Football National Team: छेत्री के साथ खेलना सौभाग्य की बात

Football National Team: कुवैत के खिलाफ मैच से पूर्व भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के बाद उन्होंने भारत के लिए अपने पदार्पण को याद करते हुए बताया कि कैसे सुनील छेत्री ने उनका आत्मविश्वास बढाया था। चांगटे ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प था। पहली बार जब मैंने भारत के लिए खेला था तो उन्होंने ने मुझे बुलाकर कहा कि खेल का आनंद लो, चांगटे में कहा उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात है।
Football National Team: संन्यास के वक्त भावुक हुए छेत्री

Football National Team: सुनील छेत्री ने अपने आखिरी मैच के बाद कहा कि भारतीय फुटबॉल में 19 वर्ष तक खेलने के बाद मुझे यहाँ से जाने में बहुत ही दुःख महसूस हो रहा है। ये आखिरी दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है अब समझ नही आ रहा है कि इसको लेकर मै सोचूं या फिर अपना खेल खेलू।
मै सभी देशवासियों से निवेदन करता हूँ कि कोई भी चिंता न करें,इस खेल और टीम के प्रति सदैव आभारी रहूँगा। मै अपने भारत देश के सभी प्रसंसको का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जो उन्होंने हमेशा इस खेल को मुझे हमेशा सपोर्ट किया है।
यह भी पढ़ें :-EURO CUP 2024: यूरो कप में पैसों की बरसात, जानें क्यों इन टीमों को भी मिलेगा मोटी रकम ?