इब्राहमोविच ने अचानक से फुटबाल से की संन्यास की घोषणा
बीते साल अक्टूबर में इस खिलाड़ी ने मिलान को छोड़ने का फैसला किया था। बता दें, ज्लाटन इब्राहिमोविच का नाम दुनिया के लोकप्रिय खिलाड़ियों में लिया जाता है।

42 साल के ज्लाटन इब्राहमोविच ने अपने फुटबॉल करियर से संन्यास की खबर देकर सबको हैरान कर दिया है। जीं, हां 2022-23 सीजन के एसी मिलान में अपने आखिरी मैच के बाद इब्राहिमोविच ने फुटबॉल जगत से संन्यास की घोषणा कर दी है। बीते साल अक्टूबर में इस खिलाड़ी ने मिलान को छोड़ने का फैसला किया था। बता दें, ज्लाटन इब्राहिमोविच का नाम दुनिया के लोकप्रिय खिलाड़ियों में लिया जाता है।
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते रविवार को इब्राबिमोविच को खेल शुरु होने से पहले स्टेडियम में मौजूद उनके प्रशंसकों ने गुडबाय का बैनर दिखाया, जिसके बाद इब्रा की आखों में आंसू आ गए। इसके बाद स्वीडन के इस स्टार फुटबालर ने सान सिरो में एक भावुक कर देने वाला भाषण दिया और इसी दौरान अपने संन्यास की भी घोषणा की।
संन्यास की इब्रा ने किसी को नहीं दी जानकारी
मिलान के साथ करार खत्म होने पर उनके मैनेजमेंट ने घोषणा की थी इस खिलाड़ी के लिए एक खास कार्यक्रम रखा जाएगा। लेकिन किसी को पता नहीं था कि वो संन्यास की घोषणा कर देंगे। यहां तक कि इब्राबिमोविच ने बताया कि उनके परिवार तक इस फैसले के बारे में पता नहीं था।
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए इब्रा ने कहा कि, यह फुटबाल को अलविदा कहने का समय है, लेकिन आपको नहीं। मेरे पास अभी आपके लिए बहुत सारी संभावनाएं हैं। एसी मिलान से पहले इब्राबिमोविच ने माल्मो, अजाक्स, जुवेंटस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, पेरिस सेंट-जर्मेन, मैनचेस्टर यूनाईटेड और एलए गैलेक्सी के लिए खेला है। साल 2020 में उन्होंने मिलानेलो में दूसरा स्पेल बी शुरू किया था। इस दौरान इब्राबिमोविच को कई चोट लगी। जिस कारण से वो इस सीजन के सिर्फ चार ही मैच खेल पाए थे।