List of All Titles Won by Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) को आज के समय में सबसे महान फुटबॉलर्स में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 838 गोल लगाए हैं और फुटबॉल इतिहास में टॉप लेवल पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। मेस्सी ने अपने करियर में कई सारे बड़े बड़े खिताब जीते हैं, जितना अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं जीत सका है।
बार्सिलोना की ओर से 10 बार ला लीगा खिताब जीत चुके हैं मेस्सी

लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने फुटबॉल इतिहास में क्लब और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक कुल 45 ट्रॉफियाँ जीती हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा बार ला लीगा खिताब शामिल है। उन्होंने ला लीगा इतिहास में बार्सिलोना की ओर से अब तक 10 ट्रॉफियाँ जीती हैं। वह ला लीगा इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में स्पेन के पूर्व लेफ्ट विंगर पाको जेंटो के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। जेंटो ने अपने ला लीगा करियर में 1953-54 सीजन से लेकर 1968-69 सीजन तक रियल मेड्रिड के लिए कुल 12 खिताब जीता था।
बार्सिलोना की ओर से सबसे ज्यादा 8 बार सुपरकोपा डी एस्पाना खिताब जीत चुके हैं दिग्गज मेस्सी

दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने अपने फुटबॉल करियर में बार्सिलोना की ओर से 8 बार सुपरकोपा डी एस्पाना का खिताब भी जीत चुके हैं। उन्होंने 2005 से लेकर 2018 तक कुल 8 खिताब जीते। वह सुपरकोपा डी एस्पाना इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, बार्सिलोना ने इस लीग के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 14 बार खिताबी जीत हासिल की है। इसके अलावा, वह इस लीग में सबसे ज्यादा गोल (14) करने वाले भी खिलाड़ी हैं।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब भी है मेसी के नाम

लियोनेल मेस्सी ने अपने करियर में एक बार फीफा वर्ल्ड कप का भी खिताब जीता है। उन्होंने 2022 के फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की कप्तानी करते हुए उन्हें जीत दिलाई थी। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
लियोनेल मेस्सी द्वारा जीते गए सभी खिताबों की सूची | List of All Titles Won by Lionel Messi
क्लब ट्रॉफियां
बार्सिलोना
- ला लीगा (10): 2004-05, 2005-06, 2008-09, 2009-10, 2010-11, 2012-13, 2014-15, 2015-16, 2017-18, 2018-19
- सुपरकोपा डी एस्पाना (8): 2005, 2006, 2009, 2010, 2011, 2013, 2016, 2018
- कोपा डेल रे (7): 2008-09, 2011-12, 2014-15, 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2020-21
- UEFA चैंपियंस लीग (4): 2005–06, 2008–09, 2010–11, 2014–15
- UEFA सुपर कप (3): 2009, 2011, 2015
- फीफा क्लब वर्ल्ड कप (3): 2009, 2011, 2015
पेरिस सेंट-जर्मेन
- लीग 1 (2): 2021–22, 2022-23
- चैंपियंस ट्रॉफी (1): 2022
अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां
अर्जेंटीना U20
- फीफा वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप: 2005
अर्जेंटीना U23
- समर ओलंपिक: 2008
अर्जेंटीना
- फीफा वर्ल्ड कप: 2022
- कोपा अमेरिका: 2021, 2024
- CONMEBOL-UEFA कप ऑफ चैंपियंस: 2022
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।