Barcelona vs Dortmund: यूईएफए (UEFA) चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में बार्सिलोना (Barcelona) ने डॉर्टमुंड (Dortmund) के खिलाफ ऐसा कहर बरपाया कि मुकाबला एकतरफा हो गया। पहले लेग में खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना ने 4-0 की ज़बरदस्त जीत दर्ज की और इस जीत के हीरो रहे ब्राजील के स्टार खिलाड़ी रफीन्हा। आइए नजर डालते हैं रफीन्हा के शानदार प्रदर्शन पर।
रफीन्हा ने की मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी

पहला गोल 25वें मिनट में आया, जब पाओ कुबार्सी की पासिंग पर रफीन्हा ने बॉल को नेट में डालकर खाता खोला। उसके बाद दूसरे हाफ में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की का जलवा देखने को मिला। 48वें और 66वें मिनट में दो हेडर गोल करके उन्होंने विपक्षी डिफेंस की कमर तोड़ दी।
इसके बाद 77वें मिनट में रफीन्हा ने एक और कमाल दिखाया। उन्होंने युवा स्टार लमिन यामल को एक शानदार पास दिया, जिस पर यामल ने गोल ठोक दिया और स्कोर 4-0 कर दिया।
इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ रफीन्हा के अब 11 मैचों में 12 गोल और 7 असिस्ट हो चुके हैं, यानी कुल 19 गोल में योगदान रहा है। यही आंकड़ा मेसी ने 2011-12 सीज़न में छूआ था, जब उन्होंने 14 गोल और 5 असिस्ट किए थे।
रफीन्हा ने यामल और लेवांडोव्स्की की तारीफ की
मैच के बाद रफीन्हा ने अपने दोनों साथियों की तारीफ करते हुए कहा:
“मुझे टॉप लेवल के प्लेयर्स के साथ खेलना बहुत पसंद है। लमिन, रॉबर्ट और मेरे बीच शानदार समझ है। हम एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं और ये तालमेल बहुत ज़रूरी है। उम्मीद करता हूं कि हम ऐसे ही शानदार आंकड़े बनाते रहें।”
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
अब रफीन्हा की नजर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के उस रिकॉर्ड पर है, जो उन्होंने 2013-14 सीज़न में 21 गोल इनवॉल्वमेंट बनाया था। अगर रफीन्हा फॉर्म में रहे तो इस रिकॉर्ड का टूटना तय है।
अब बारी है डॉर्टमुंड के घर की
हांसी फ्लिक की टीम अब 15 अप्रैल को डॉर्टमुंड के घर सिग्नल इडुना पार्क में दूसरा लेग खेलेगी। 4-0 की बढ़त लेकर बार्सिलोना सेमीफाइनल के दरवाज़े पर खड़ा है। अगर टीम इसे बनाए रखती है, तो यह 2018-19 के बाद पहली बार होगा जब बार्सिलोना चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में पहुंचेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।