शनिवार को हुलुनबुइर में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (Asian Champions Trophy 2024) के हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Kaur) ने भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से करीबी जीत दिलाई। छह टीमों की राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता में यह भारत की लगातार पांचवीं जीत थी।
हालाँकि, पाकिस्तान ने 8वें मिनट अहमद नदीम के गोल से बढ़त बनाई थी, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 13वें और 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को शानदार जीत दिलाई। बता दें कि, यह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की पहली हार थी।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (Asian Champions Trophy 2024) भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी मुकाबले में हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में अपने पिछले फॉर्म का पूरा फायदा उठाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस मुकाबले में भारत ने आत्मविश्वास के साथ एक अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पहले क्वार्टर में गोल दागकर पाकिस्तान ने भारत पर मजबूत पकड़ बना ली। इस टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी विपक्षी टीम ने भारत के खिलाफ पहला गोल दागा। हन्नान शाहिद ने शानदार खेल दिखाते हुए मिडफील्ड में भारतीय डिफेंस में खलल डाला, जिस मौके का फायदा उठाते हुए अहमद नदीम ने गेंद को गोलपोस्ट में मार दिया और 1-0 की बढ़त ले ली।
हालाँकि, भारतीय टीम इस गोल से स्तब्ध रह गई, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाड़ी लगातार अटैक करते रहे और 5 मिनट बाद यानी मैच के 13वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाते हुए पाकिस्तानी गोलकीपर मुनीब उर-रहमान के बाईं ओर से पॉवरफुल ड्रैग-फ्लिक के जरिए शानदार गोल किया और पहला क्वार्टर समाप्त होने से पहले 1-1 की बराबरी कर ली।
भारतीय टीम ने अपने पहले गोल के बाद पाकिस्तान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और दूसरे क्वार्टर में भी अपना दबाव जारी रखा। इसके बाद भारत को मैच के 19वें मिनट में एक बार फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए कप्तान हरमनप्रीत ने एक बार फिर गोल कर दिया और अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई।
पाकिस्तान ने गँवाए गोल करने के कई मौके, जिसके चलते मिली करीबी हार

इंटरवल से लगभग 45 सेकंड पहले पाकिस्तान को पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करके मैच को बराबर करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने यह मौका गंवा दिया। दरअसल, सुफयान खान की एक शानदार फ्लिक गेंद के ऊंची होने के चलते खारिज कर दी गई, क्योंकि वह बार के ऊपर लगी थी। भारत ने इंटरवल के बाद भी गेंद पर कब्जा बनाए रखा और 37वें मिनट में अपना तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन पाकिस्तान की डिफेन्स उसे गोल से बचाने में कामयाब रही।
हालाँकि, उसके बाद लगातार अटैक के चलते पाकिस्तान को लगातार 4 बार पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह उन मौकों को भुना नहीं सके, क्योंकि भारतीय डिफेन्स ने बहादुरी से उन सभी शॉट्स को रोक लिया। इसके बाद, अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने लगातार अटैक किए और भारत को तीन और पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, लेकिन वे इन्हें गोल में नहीं बदल सके।
मैच में हरमनप्रीत सिंह और अशरफ वहीद राणा के बीच हुई तीखी झड़प
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बीच पाकिस्तान के अशरफ वहीद राणा ने भारतीय सर्कल के अंदर जुगराज सिंह को कंधा मार दिया, जिसके चलते वह नीचे गिर गए और दर्द से कराहते दिखे। इसके बाद भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Kaur) और पाकिस्तान के खिलाड़ी के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली।
कुछ देर बाद पाकिस्तान के कप्तान अमाद बट और दोनों टीम के अन्य खिलाड़ियों के बीच भी वाद-विवाद शुरू हो गया, ज्सिके बाद अंपायर बीच-बचाव करने आए। इसके परिणामस्वरूप अंपायर द्वारा गंभीर कदाचार के लिए रेफरल दिए जाने के बाद उन्हें 10 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया।
भारत और पाकिस्तान दोनों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (Asian Champions Trophy 2024) हॉकी के लीग स्टेज में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालाँकि, पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने भी 4 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय हॉकी टीम का 2016 से ही पाकिस्तान पर दबदबा है बरकरार
भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान हॉकी टीम पर साल 2016 से ही अपना दबदबा बनाकर रखा है। भारत को पिछले 8 सालों में पाकिस्तान के खिलाफ हॉकी के खेल में कोई भी हार नहीं मिली है।
पिछले साल हांगझू में आयोजित हुए एशियन गेम्स में जब दोनों टीमों की भिडंत हुई थी, तब भारत ने पाकिस्तान को 10-2 के बड़े अंतर से हराया था। उससे ठीक पहले भारत ने चेन्नई में एक एशियन चैंपियंस ट्रॉफी गेम में उन्हें 4-0 के अंतर से मात दी थी।
इसके अलावा, जकार्ता में एशिया कप 2022 के एक मैच में युवाओं से भरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ किया था, जबकि, जबकि ढाका में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था।