लंदन: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने FIH पुरुष हॉकी प्रो लीग 2024 के मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-0 से रौंद दिया। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के(16वें), सुखजीत सिंह (41वें) और गुरजंत सिंह ने 44वें मिनट में गोल दागकर भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और भारत ने जर्मनी के खिलाफ एक शानदार जीत अपने नाम किया।
पहले क्वार्टर में नही मिली सफलता
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल खेला और एक दूसरे पर जबरजस्त आक्रमण किए लेकिन पहले क्वार्टर की समाप्ति तक कोई भी टीम एक भी गोल नही कर पाई । भारत को दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही उसे पेनल्टी कार्नर मिला । जिस पर कप्तान हरमन प्रीत सिंह ने एक बेहतरीन गोल करके टीम के खाते में एक गोल दर्ज कराया। इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन कोई भी टीम गोल नही कर पाई । मैच के हाफ टाइम तक भारतीय टीम जर्मनी से 1-0 से आगे थी ।
अलग अंदाज में दिखी भारतीय टीम
तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम अलग ही अंदाज में नजर आई और जर्मनी पर लगातार एक के बाद एक आक्रमण किया । भारतीय टीम को तेज गति से खेलने का फायदा भी मिला और क्वार्टर के समाप्त होने के चंद मिनट पहले भारत ने 4 मिनट के अन्तराल में दो गोल दाग दिए। मैच के 41वें मिनट में सुखजीत सिंह ने एक जबरजस्त फिल्ड गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। फिर 3 मिनट बाद 44वें मिनट में गुरजंत सिंह ने एक और गोल कर भारत को तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक जर्मनी पर 3-0 की शानदार बढ़त हासिल कर लिया।
वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ भारत की 7वीं जीत
चौथे और अंतिम क्वार्टर के दौरान जर्मनी ने मैच में वापसी करने के कई प्रयास किया किया, लेकिन मैच में भारत की पकड़ इतनी मजबूत हो गयी थी कि उनका एक भी दांव भारतीय टीम के सामने कम नही आया। चौथे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नही कर पाई और इस तरह से भारत ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-0 से बुरीतरह से पराजित किया। जर्मनी के खिलाफ भारत की ये लगातार 7वीं जीत है।भारतीय टीम आखिरी बार जर्मनी से दिसम्बर 2017 में हारा था।
यह भी पढ़े :-
1 Comment
Pingback: USA vs CAN: America created history, defeated Canada in the first match of T20 World Cup