Junior Asia Cup: जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शानदार जीत, थाईलैंड को 11-0 से हराया
Junior Asia Cup: मौजूदा चैंपियन भारत ने मस्कट में जूनियर पुरुष एशिया कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पूल ए के मुकाबले में थाईलैंड को 11-0 से रौंद दिया।
Junior Asia Cup: मौजूदा चैंपियन भारत ने मस्कट में जूनियर पुरुष एशिया कप (Junior Asia Cup) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पूल ए के मुकाबले में थाईलैंड को 11-0 से रौंद दिया। भारत के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस समय जूनियर हॉकी टीम के कोच है।
वहीं अब भारतीय टीम उनकी कोचिंग में जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Junior Asia Cup) में खेल रही है। तभी तो भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप हॉकी (Junior Asia Cup) में शानदार शुरुआत करते हुए थाईलैंड को 11-0 से रौंद दिया।
इस मुकाबले में भारत के लिए अरायजीत सिंह हुंदल ने (दूसरे, 24वें मिनट), गुरजोत सिंह (18वें, 45वें मिनट), सौरभ कुशवाहा (19वें, 52वें मिनट), अर्शदीप सिंह (8वें मिनट), दिलराज सिंह (21वें मिनट), मुकेश टोप्पो (59वें मिनट) ने गोल किए।
जबकि भारतीय जूनियर खिलाड़ी शारदानंद तिवारी ने 10वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर और रोहित ने 29वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर भारत के लिए गोल किए। इस तरह से भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने अपनी जूनियर एशिया कप हॉकी (Junior Asia Cup) में शानदार शुरुआत की है।
Junior Asia Cup दूसरे मुकाबले में जापान से भिड़ेगी भारतीय टीम :-
पहले मुकाबले में जीत के बाद अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला जापान के साथ खेलने वाली है। वहीं पूल ए में भारत और जापान के साथ दक्षिण कोरिया और ताईवान अन्य टीमें हैं।
जबकि जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Junior Asia Cup) के पूल बी में पाकिस्तान, मलयेशिया, चीन, बांग्लादेश और ओमान की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर में तीन गोल दाग दिए। इसके अलावा इस मुकाबले में अरिजीत ने रिवर्स फ्लिक से गोल करने की शुरूआत की और अर्शदीप ने रिबाउंड पर आसानी से बढ़त दोगुनी कर दी।
इसके बाद शारदा नंद ने 10वें मिनट में ताकतवर ड्रैग फ्लिक से गोल किया। भारत ने थाईलैंड के डिफेंस पर दबदबा जारी रखा। इसके बाद प्रतिद्वंद्वी टीम के खेमे में सेंध लगाई। लेकिन थाईलैंड के गोलकीपर थाविन फोमजंट ने अपनी टीम के लिए कुछ बेहतरीन बचाव भी किए। लेकिन गुरजोत ने जल्द ही स्कोर 4-0 कर दिया। इसके बाद फिर मुकाबले में एक मिनट बाद सौरभ ने भी गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागा।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए लगातार गोल हो रहे थे। इसके बाद दिलराज ने लंबे पास को डिफ्लेक्ट करते हुए शानदार मैदानी गोल किया। जबकि अरिजीत ने बाएं कॉर्नर के ऊपर से 24वें मिनट में अपना दिन का दूसरा गोल दागा। वहीं इसके बाद रोहित ने पहले हाफ से एक मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलते हुए टीम की बढ़त 8-0 कर दी।
इसके बाद फिर मुकाबले के दूसरे हाफ में भारतीय टीम संयमित दिख रही थी और उसने आक्रामक रहने के बजाय आराम से गोल किए। जबकि (Junior Asia Cup) तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम के लिए गुरजोत ने एक गोल किया। इसके बाद फिर मुकाबले के चौथे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी चतुराई भरी हॉकी खेली। तभी तो भारत के लिए इस क्वार्टर में सौरभ और टोप्पो ने गोल किए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।