Patna Pirates Team For Pro Kabaddi Leauge 2024 (PKL 2024)
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi Leauge 2024 – PKL 2024) के ऑक्शन में एक बार फिर युवाओं पर भरोसा जताते हुए अपनी टीम तैयार की है। हालांकि, ऑक्शन से पहले ही वे चर्चा में थे, जब उन्होंने अपने प्राइमरी रेडर सचिन तंवर और प्राइमरी डिफेंडर कृष्ण धुल को नीलामी में रिलीज कर दिया था। उन्होंने पहले से रिटेन किए गए संदीप कुमार और सुधाकर एम जैसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए जंग कुन ली को वापस खरीदा।

बता दें कि, दोनों रेडर्स ने पिछले सीजन में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi Leauge) में डेब्यू किया था और उन्होंने क्रमशः 87 और 105 अंक लेकर बेहतरीन छाप छोड़ी थी। तीनों ने अब तक सेकेंडरी रेडर की भूमिका निभाई है। पटना पाइरेट्स इस सीजन उम्मीद करेगी कि उनमें से कोई खिलाड़ी प्राइमरी रेडर की जिम्मेदारी उठाए और अटैक का नेतृत्व करे। हालांकि, इस सीजन उन्हें मीतू शर्मा का भी साथ मिलेगा, जिन्होंने पिछले साल दबंग दिल्ली के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था।
बता दें कि, जब पटना पाइरेट्स ने कृष्ण धुल को रिलीज किया था, तो यह बेहद ही आश्चर्यजनक था। हालांकि, कई लोगों को उम्मीद थी कि तीन बार के चैंपियन उन्हें वापस लाने के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। शायद उन्होंने यह फैसला इसलिए किया, क्योंकि उन्हें शुभम शिंदे के रूप में राइट कॉर्नर के लिए उनका एक अच्छा रिप्लेसमेंट मिल गया। बंगाल वॉरियर्स के इस खिलाड़ी ने सीजन आठ में पटना का प्रतिनिधित्व किया था, जब वे एक अंक से फाइनल हार गए थे।

शुभम से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी और उन्हें लेफ्ट कॉर्नर से अंकित जगलान का भी साथ मिलेगा। ऑलराउंडर अंकित ने अपने डेब्यू सीजन में 66 टैकल पॉइंट के साथ शानदार प्रदर्शन किया था और वह इस सीजन भी अपने उस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। हालांकि, गुरदीप सांगवान और दीपक सिंह के शामिल होने से कवर फ्रंट में पटना पाइरेट्स का डिफेंस मजबूत हुआ है, जिसकी पिछले सीजन में उन्हें कमी भी महसूस हुई थी।

पटना पाइरेट्स को हर सीजन में युवा प्रतिभाओं को सामने लाते देखा गया है। उन्होंने अपने डिफेंसिव डिपार्टमेंट में त्यागराजन युवराज, बाबू मुरुगेसन और मनीष जैसे खिलाड़ियों को रिटेन रखा है। अगर उनके द्वारा खरीदे गए युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi Leauge 2024) की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।
प्रो कबड्डी लीग 2024 के लिए पटना पाइरेट्स टीम
रेडर्स: कुणाल मेहता, सुधाकर एम, संदीप कुमार, साहिल पाटिल, दीपक, अयान, जंग कुन ली, मीतू शर्मा, देवांक, प्रविंदर
डिफेंडर: मनीष, अबिनंद सुभाष, नवदीप, शुभम शिंदे, हामिद मिर्जाई नादेर, त्यागराजन युवराज, दीपक राजेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार राठी, अमन, सागर, बाबू मुरुगासन
ऑलराउंडर: अंकित, गुरदीप