Indian Players Who Won All 3 ICC Trophies
बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। भारत के लिए और रोहित शर्मा के लिए यह उनका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब रहा। इसके अलावा, विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बने। हालांकि, इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं। अब वह आईसीसी के लिमिटेड ओवर क्रिकेट की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं।
बता दें कि, भारत ने अब तक 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983 और 2011 में), 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी (2002 और 2013 में) और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप (2007 और 2024 में) का खिताब जीता है। इस बीच पांच भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने तीनों अलग-अलग लिमिटेड ओवर की आईसीसी ट्रॉफी जीती है। हाल ही में कोहली ने भी इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। आइए जानते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीती हैं।
ये हैं वो 5 भारतीय खिलाड़ी जिनके सिर सजा है आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने का सेहरा
1. विराट कोहली:

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। 2012 से लगातार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे कोहली इससे पहले एक बार फाइनल भी खेल चुके थे, लेकिन उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी। बता दें कि, कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अलावा, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब भी जीत चुके हैं।
2. युवराज सिंह

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह भी आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीत चुके हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जब श्रीलंका और भारत दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। युवराज टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन भारतीय टीम का भी हिस्सा राह चुके हैं।
3. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग भी युवराज सिंह के साथ आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीत चुके हैं। वह भी उनकी ही तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2002, टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बता दें कि, सहवाग चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सबसे ज्यादा (271) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
4. हरभजन सिंह

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हेयर और भारत की ओर से सभी आईसीसी ट्रॉफियां भी जीती है। वह युवराज और सहवाग के साथ भारत की ओर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002, टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की ट्रॉफी जीत चुके हैं।
5. एमएस धोनी

पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को लिमिटेड ओवर की सभी आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था। वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में उनकी 91* रनों की शानदार पारी, खासतौर से उनके द्वारा लांग ऑन पर लगाया गया अंतिम छक्का आज भी फैंस द्वारा याद किया जाता है।
Indian Players Who Won All 3 ICC Trophies
1 Comment
Pingback: T20 World Cup: चीफ कोच के लिए राहुल द्रविड़ ने दोबारा क्यों नहीं दिया आवेदन, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खोला रा