Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। तभी तो इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पूरी दुनियाभर से खिलाड़ी भी अब पेरिस पहुंचने लगे है। इसी बीच अब एक दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने इस पेरिस ओलंपिक के बाद अपने अंतराष्ट्रीय टेनिस करियर से सन्यास का एलान कर दिया है।

Paris Olympic 2024 तभी तो इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो इस ओलंपिक के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। इंग्लैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी दो बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुका है। इसी के साथ इस दिग्गज ने चारों ग्रैंड स्लैम का एकल खिताब भी जीता है। क्यूंकि इंग्लैंड के लिए टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों में इनका नाम बहुत ही बड़ा है।
Paris Olympic 2024 सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान :-
Paris Olympic 2024 पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद इंग्लैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, मैं इस बार अपने आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट के लिए पेरिस पहुंच चुका हूं।

Paris Olympic 2024 ओलंपिक में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करना मेरे करियर का सबसे यादगार लम्हा रहा है। मुझे एक बार फिर से बहुत ही ख़ुशी हुई है कि मैं आखिरी बार फिर से अपने देश को रिप्रजेंट कर रहा हूं। तभी तो इस दिग्गज के इमोशनल पोस्ट पर उनके सभी फैंस काफी रिएक्ट कर रहे हैं। तभी तो इस बार इंग्लैंड की टीम के सभी फैंस चाहेंगे कि उनका यह दिग्गज अपने आखिरी टूर्नामेंट में मेडल जीतकर ही खेल को अलविदा कहे।
Paris Olympic 2024 ओलंपिक में 2 गोल्ड मेडल, 9 ग्रैंड स्लैम :-
Paris Olympic 2024 ब्रिटेन के 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी एंडी मरे टेनिस के महान खिलाड़ियों में गिने जाते है। क्यूंकि वो टेनिस एकल में ओलंपिक में 2 गोल्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में और साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में टेनिस में गोल्ड जीता था।

Paris Olympic 2024 इसके अलावा ही उन्होंने लंदन ओलंपिक में ही मिक्स डबल्स में सिल्वर भी जीता था। इसके अलावा उन्होंने 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन (2010, 2011, 2013, 2015, 2016), फ्रेंच ओपन (2016), विंबलडन (2016) और यूएस ओपन (2012) भी जीते है। ब्रिटेन के इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी के ये जीते हुए बड़े खिताब है। इसके अलावा भी उन्होंने अपने टेनिस करियर में दर्जनों खिताब जीते हुए है।
ये भी पढ़ें: इन 5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम हैं श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन, अब कोई भी नहीं है इस सीरीज का हिस्सा
1 Comment
Pingback: IND vs SL: टीम इंडिया के साथ रहेंगे ये दो असिस्टेंट कोच, गौतम गंभीर ने किया नाम कंफर्म - Sports Digest - Hindi