Paris Olympic 2024: पेरिस ओेलंपिक 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है। ओलंपिक में पहली बार स्टेडियम की जगह नदी पर हुई ओपनिंग सेरमनी परेड में एक के बाद एक कुल 206 देशों के एथलीट्स ने हिस्सा लिया। इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। इस पेरिस ओलंपिक में कूल 206 देशों के करीब 10500 एथलीट्स ने हिस्सा लिया है।

Paris Olympic 2024 इस बार इस ओलंपिक में भारत की तरफ से भी 117 एथलीट्स का दाल भाग लेने के लिए ओलंपिक में पहुंच गया है। इस बार की ओपनिंग सेरेमनी ओलंपिक के 128 साल के इतिहास में सबसे अलग होने वाली है। क्यूंकि इस बार की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में न होकर सीन नदी में होने वाली है। तभी तो ये सभी एथलीट्स सीन नदी पर लगभग 100 नावों के सहारे शहर में घूमते हुए ट्रोकेडारो गार्डन पहुंचेंगे।

Paris Olympic 2024 वहीं पर ही इस ओपनिंग सेरेमनी का फाइनल शो होना है। इस बार इस पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल 84वें नंबर पर रहेगा। इस बार भारतीय दल के फ्लैग बियरर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल होंगे। तभी तो भारतीय प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने ओपनिंग सेरेमनी से पहले भारतीय दल को शुभमकाना दी है।
Paris Olympic 2024 फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा की :-

Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक की शुरुआत रंगारंगा कार्यक्रम के साथ हुई। इस बार सीन नदी के किनारे आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में भारत सहित इसमें भाग लेने वाले सभी देशों ने बोट परेड के जरिए हिस्सा लिया। इस बार ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के अंत में आईओसी प्रमुथ थॉमस बाक ने लोगों को संबोधित किया। इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक के शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की।
Paris Olympic 2024 पीवी सिंधु और शरत कमल ने की भारतीय दल की अगुवाई :-

Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने किया। इस बार ये दोनों खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे। इसी के साथ ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने खेल से ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वज वाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
Paris Olympic 2024 फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से बांधा समां :-

पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम किए गए। इस बार कई हॉलीवुड हसीनाओं ने इस सेरेमनी में चार चांद लगाने का काम किया है। इनमें लेडी गागा, सेलिन डियोन और फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से समां बांधा। इस बार पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में झमाझम बारिश के बीच एथलीट परेड करते रहे। इस परेड को समाप्त हो जाने के बाद एकता का संदेश दिया गया। ओलंपिक मशाल के जरिए आग लगाई गई तो एक बहुत बड़ा गुब्बारा हवा में जाकर रुक गया। इसी के साथ ओपनिंग सेरेमनी यहीं पर खत्म हुई।
Paris Olympic 2024 पाकिस्तान के दल ने भी लिया हिस्सा :-

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के दल ने भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस बार पाकिस्तान की तरफ से उनके ध्वजवाहक भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम थे।
Paris Olympic 2024 फ्रांस क्रांति की झलक पेश की गई :-

Paris Olympic 2024 इस बार ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में कलाकारों के नृत्य में फ्रांस क्रांति की झलक पेश गई है जो 1789 से लेकर 1799 के बीच घटित हुई थी। इस बार इन कलाकारों के बीच उस विशेष कलाकार का चेहरा फैंस देखना चाह रहे थे जो ओलंपिक मशाल के साथ करतब दिखा रहा था।
Paris Olympic 2024 चीन ने भेजा है 388 एथलीट्स का दल :-

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए चीन ने 388 एथलिट का दल भेजा है। सीन नदी में नाव पर मार्च करते हए चाइना के एथलीट्स ने वहां मौजूदा दर्शकों का अभिवादन किया।
Paris Olympic 2024 ब्राजील का झंडा लिए दिखी कैंसर सर्वाइवर रक़ेल कोचहन :-

इस बार पेरिस ओलंपिक की परेड में ब्राजील का झंडा लिए रग्बी सेवन्स स्टार रक़ेल कोचहन चल रही हैं। रक़ेल कोचहन स्तन कैंसर सर्वाइवर हैं। टोक्यो ओलंपिक के दौरान उन्होंने अपने स्तन पर एक गांठ देखी थी, जिसे बाद में स्तन कैंसर होने का पता चला था।
Paris Olympic 2024 सबसे आगे ग्रीस का दल :-

पेरिस ओलंपिक 2024 में ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो गया है। इस बार सभी राष्ट्रों की परेड में सबसे पहले ग्रीस देश की नाव सीन नदी पर आई है। इस बार ग्रीस के ध्वजवाहक जियानिस एंटेटोकोनम्पो और महिला ध्वजवाहक एंटिगोनी ड्रिसबियोटी हैं।
ये भी पढ़ें: चमारी अटापट्टू की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका वीमेन ने पाकिस्तान को दी करारी मात, छठी बार बनाई फाइनल में जगह
1 Comment
Pingback: Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहले दिन कितने बजे से शुरू होंगे भारत के मैच, जानें 27 जुलाई का पूरा शेड्