Paris Olympics : भारत की महिला एथलीट किरण पहल ने गुरुवार को राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए किरण ने अगले महीने से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल कर लिया है।
Paris Olympics इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में खेलते हुए किरण ने कुल 50.92 सेकेंड का समय निकालकर महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में शानदार खेल दिखाते हुए अब पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

Paris Olympics क्यूंकि महिलाओं के लिए इस 400 मीटर की स्पर्धा में क्वालीफाई करने के लिए मार्क 50.95 सेकेंड के समय का था जिसको किरण ने हासिल कर लिया है। अब किरण ने अगले महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए इसका कोटा भी हासिल कर लिया है। यह किरण का इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ समय था।
Paris Olympics तभी तो किरण 51 सेकंड से भी कम समय में इस रेस को पूरी करने वाली दूसरी भारतीय महिला भी बन गई है। इस रेस में किरण गुजरात की देवी अनिबा जाला से आगे रही थी जिन्होंने कुल 53.44 सेकेंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं इस रेस में केरल की स्नेहा तीसरे स्थान पर रही जिन्होंने कुल 53.51 सेकेंड का समय निकला।
Paris Olympics किरण की कठिन मेहनत लाई रंग :-
Paris Olympics पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली एथलीट किरण पहल ने कहा कि, ” मैं अभी पूरी तरह से फिट नहीं हूं। इस रेस में मैंने अपना शत प्रतिशत नहीं दिया है। इस बार मौसम की इस स्थिति ने मुझे ज्यादा परेशान नहीं किया है। क्यूंकि मैं इससे भी ज्यादा कठिन परिस्थितियों में अपनी ट्रेनिंग ले रही हूं। तभी तो इसका मुझपर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है।

Paris Olympics इस बार मैं 46 डिग्री सेल्सियस में अपनी ट्रेनिंग करने में कामयाब रही हूं। तभी तो मुझे नहीं लगता है कि ओलंपिक के दौरान पेरिस की गर्मी में मुझको कोई दिक्कत होने वाली है।” मैं वैसे तो सोनीपत की रहने वाली हूं लेकिन पिछले कुछ समय से मैं रोहतक में अपनी ट्रेनिंग ले रही हूं। क्यूंकि रोहतक में मेरे कोच रहते है जिनका नाम आशीष छिकारा है। तभी तो मैं लंबे समय से उन्हीं से ही वहां पर रहकर ट्रेनिंग ले रही हूं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, कप्तानी का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
1 Comment
Pingback: Team India In Final: तीसरी बार टी 20 विश्व कप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानिए इससे पहले कब - कब खेला है फाइनल ? - Sport