Norway Chess 2025: विश्व के नंबर एक चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अंतिम क्षणों में विश्व चैंपियन गुकेश को हराकर नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है। इन दोनों दिग्गजों के बीच यह मैच चार घंटे से अधिक समय तक चला। वहीं गुकेश ने क्लासिकल शतरंज के इस मुकाबले में खेलते हुए अधिकतर समय तक नॉर्वे के गत चैंपियन को दबाव में रखा, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने एक गलती की, जिसका फायदा उठाकर कार्लसन ने 55 चाल में जीत हासिल कर ली। अपनी इस जीत के चले उन्होंने पूरे तीन अंक हासिल कर लिए हैं।
कार्लसन के खिलाफ अपनी गलती से हारे गुकेश :-
पांच बार के विश्व चैंपियन नार्वे के दिग्गज चेस खिलाड़ी कार्लसन और उनसे आधी उम्र के भारत के स्टार चेस खिलाड़ी गुकेश के बीच खेला जा रहा यह मैच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा था। इस मैच में खेलते हुए गुकेश ने चार घंटे से अधिक समय तक चले क्लासिकल शतरंज के इस मुकाबले में अधिकतर समय तक नॉर्वे के गत चैंपियन को दबाव में बनाए रखा था, लेकिन इसके बाद फिर भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने एक गलती कर दी, जिसका फायदा उठाकर कार्लसन ने 55 चाल में इस मैच को ही जीत लिया।

इस जीत के साथ ही कार्लसन ने पूरे तीन अंक हासिल कर लिए और वह अमेरिकी ग्रैंडमास्टर और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं। इससे पहले अमेरिका के नाकामुरा ने हमवतन फैबियानो कारूआना को हराया था। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे दूसरे भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने चीन के नंबर एक खिलाड़ी वेई यी को आर्मागेडन गेम में हरा दिया है। वहीं इससे पहले क्लासिकल बाजी 54 चाल में बराबरी पर छूटी थी।
अर्जुन एरिगैसी ने चीनी खिलाड़ी को हराया :-
भारत के अन्य स्टार चेस खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने जीत के साथ 1.5 अंक प्राप्त कर लिए हैं। जबकि चीन के वेई ने एक अंक हासिल किया। वहीं किसी भी टूर्नामेंट की स्कोरिंग प्रणाली में क्लासिकल प्रारूप में विजेता को तीन अंक मिलते हैं।

इसके अलावा यदि क्लासिकल बाजी ड्रा हो जाती है, तो खिलाड़ियों को एक-एक अंक मिलता है और फिर आर्मागेडन में आधे अंक के लिए खेलना होता है। इसके बाद अब उनका दूसरे दौर में मुकाबला हमवतन गुकेश से होगा।
कोनेरू हम्पी ने वैशाली को दी मात :-
इसके अलावा दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन भारत की स्टार महिला चेस खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने हम वतन भारतीय खिलाड़ी आर वैशाली के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की है।

इस मैच में दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी लेकिन आखिर में वैशाली एक गलती कर गई, जिसका फायदा उठाकर हम्पी ने जीत हासिल कर ली। इसके अलावा कार्लसन और गुकेश का मैच भी निर्णायक क्षणों तक चला था। इसमें नॉर्वे के खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी पर आखिर में दबाव बनाकर जीत हासिल कर ली।
जीत के बाद कार्लसन ने दिया बयान :-
नार्वे के दिग्गज खिलाड़ी कार्लसन ने कहा कि, “मुझे अभी अहसास हुआ कि मैं कुछ भी नहीं जानता। मैंने खेल में उन्हें आश्चर्य चकित करने की कोशिश की। इस बार भी मैंने उसी तरह का खेल खेला जैसे मैं हमेशा खेलते रहा हूं। क्यूंकि इस टूर्नामेंट में हर मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं है।” क्यूंकि काले मोहरों से खेल रहे गुकेश ने 11वीं चाल तक अपने प्रतिद्वंद्वी की सफेद मोहरों की बढ़त को बेअसर कर दिया था। तब उन्होंने नॉर्वे के खिलाड़ी को 15 मिनट से अधिक समय तक सोचने पर मजबूर कर दिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।