Chess: शतरंज टूर्नामेंट में अर्जुन का खराब प्रदर्शन जारी, विश्व चैंपियन गुकेश शीर्ष पर
Chess: टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में नौवें दौर के मुकाबले में भारत के स्टार शतरंज खिलाडी अर्जुन एरिगेसी अपना मुकाबला हार गए हैं।

Chess: टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में नौवें दौर के मुकाबले में भारत के स्टार (Chess) शतरंज खिलाडी अर्जुन एरिगेसी अपना मुकाबला हार गए हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में कुछ महीने पहले ही चीन के दिग्गज (Chess) शतरंज खिलाड़ी डिंग लिरेन को हराकर विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के स्टार (Chess) शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश इस टूर्नामेंट में अभी शीर्ष पर चल रहे हैं।

विश्व चैंपियनशिप के बाद यह उनका पहला (Chess) अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। यहां पर अपने नौवें दौर के मुकाबले में जीत के साथ गुकेश ने कहा है कि मैं खुश हूं कि मैंने आज अच्छा मुकाबला खेला। तभी तो इस समय वह काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं। इस टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन डी गुकेश ने नौवें दौर के बाद एकल बढ़त बना ली है।

अपने नौवें दौर के मुकाबले में भारतीय (Chess) ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने ही देश के साथी खिलाड़ी लियोन ल्यूक मेंडोंका को हराकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस समय गुकेश टूर्नामेंट में साढ़े छह अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। जबकि भारत के आर प्रगनानंदा को इस (Chess) टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है। प्रगनानंदा को नौवें दौर के मुकाबले में नीदरलैंड के अनीष गिरी ने हराया।

इससे पहले आठवें दौर तक प्रगनानंदा, उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, डी गुकेश के साथ शीर्ष पर थे। वहीं अब नौ दौर के बाद प्रगनानंदा के अभी भी 5.5 अंक हैं। जबकि नीदरलैंड के अनीष गिरी के इस समय 4.5 अंक हो गए हैं। इसके अलावा डी गुकेश को अब्दुसत्तारोव के ड्रॉ खेलने का भी फायदा मिला है। इस नौवें दौर के मुकाबले में उनको विश्व नंबर दो अमेरिकी फैबियानो कारुआना ने ड्रा पर रोका।
Chess टूर्नामेंट में अच्छा खेलने पर काफी खुश है गुकेश :-
अभी हाल ही में डिंग लिरेन को हराकर विश्व चैंपियन बनने वाले गुकेश का यह इस साल का पहला ही अंतरराष्ट्रीय (Chess) टूर्नामेंट है। इस समय वह टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। तभी तो अपने नौवें दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने कहा कि, “मैं खुश हूं कि मैंने आज अच्छा मुकाबला खेला।

इस (Chess) टूर्नामेंट में अभी भी चार दौर के मुकाबले खेले जाने शेष हैं। इसलिए मैं अपनी इस बढ़त के बारें में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं यहां पर अपने अच्छा खेलने को लेकर ही खुश हूं। वहीं उनसे पीछे अभी सत्तारोव और स्लोवानिया के व्लादीमीर फेडोसीव चल रहे हैं। इन दोनों के अभी टूर्नामेंट में 6 अंक हैं। वहीं फेडोसीव ने विश्व चैंपियनशिप में गुकेश की रणनीतिक टीम में रहे पी हरिकृष्णाको हराया।
अर्जुन एरिगेसी का रहा निराशाजनक प्रदर्शन :-

अपने नौवें दौर के मुकाबले में हार के बाद भी अभी प्रगनानंदा चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा वह अपने अगले चार दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी कर सकते हैं। जबकि एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी का 2.5 अंकों के साथ इस टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। उन्होंने चीन के वेई यी के साथ ड्रॉ खेला। वहीं इस टूर्नामेंट में अपने खराब प्रदर्शन के चलते हुए वह देश के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी की पदवी गंवा बैठे थे। क्यूंकि उनकी इस समय लाइव रेटिंग भी 2800 से काफी नीचे आ गई है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।