Kho Kho World Cup: भारतीय पुरुष टीम ने पेरू को हराकर खो-खो वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Kho Kho World Cup: भारतीय पुरुष खो खो टीम ने तीसरे मुकाबले में पेरू को हराकर खो-खो वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Kho Kho World Cup: भारतीय पुरुष खो खो टीम ने तीसरे मुकाबले में पेरू को हराकर खो-खो वर्ल्ड कप (Kho Kho World Cup) के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहली बार खो खो वर्ल्ड कप (Kho Kho World Cup) भारत की धरती पर खेला जा रहा है। तभी तो इस टूर्नामेंट में भारतीय खो खो टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा है।
अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले में उन्होंने पेरू को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। इस बार खो खो के पहले वर्ल्ड कप (Kho Kho World Cup) का आयोजन भारत की धरती पर हो रहा है। दिल्ली में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष खो खो टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है। इस बार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 15 जनवरी को मुकाबले में पेरू से भारतीय टीम का सामना हुआ।

इस खेले गए मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने पेरू की टीम को 70-38 के भारी अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी जीत की हैट्रिक भी लगा ली है। इससे पहले ही भारतीय टीम नेपाल और ब्राजील को हरा चुकी है। तभी तो अब महिला टीम के बाद पुरुष टीम ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Kho Kho World Cup भारतीय टीम ने पेरू को हराया :-
अपने ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पेरू के खिलाफ एक मजबूत शुरुआत की। इंडियन टीम ने (Kho Kho World Cup) टर्न 1 के शुरुआत में ही अपना दबदबा बना लिया। इसके बाद पेरू की टीम ने टर्न 2 में थोड़े समय के लिए डिफेंस किया और भारत के लिए कुछ मुश्किलें पैदा करने की कोशिश की।

लेकिन भारतीय कप्तान और वजीर प्रतीक वायकर के नेतृत्व में भारत ने एक बार फिर से मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले राउंड को 36 अंकों के साथ समाप्त किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए आदित्य पोटे, शिवा रेड्डी और सचिन भार्गो ने शानदार प्रदर्शन किया। तभी तो उनकी बदौलत टर्न 2 के दौरान भारतीय टीम ने अपनी खेल पर पकड़ बना ली।

इसके बाद मैच के तीसरे टर्न तक भारतीय टीम का दबदबा जारी रहा। तब चौथे टर्न तक सभी खिलाड़ियों ने मिलकर स्कोर को 70 अंकों तक पहुंचा दिया। वहीं इस दौरान पेरू की टीम महज 38 अंक बटोर पाई। इस तरह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 32 अंकों के अंतर से जीत लिया। अपनी इस शानदार जीत के चलते हुए अब भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
भुटान के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेगा भारत :-
भारतीय खो खो पुरुष टीम भी अब (Kho Kho World Cup) नॉक आउट स्टेज में एंट्री कर चुकी है। तभी तो अब उसकी नजरें इस टूर्नामेंट के खिताब को जीतने पर लगी हैं। वहीं अभी उनका ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला बचा हुआ है। उनका यह (Kho Kho World Cup) मुकाबला भुटान के खिलाफ शुक्रवार 16 जनवरी को रात 8.15 बजे से होगा।

अभी भारतीय खो खो टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर नेपाल की टीम और तीसरे पर भुटान की टीम है। इस बार खो खो विश्व कप में कुल 4 ग्रुप बनाए गए हैं। तभी तो सभी टीमों से 2-2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी। वहीं ग्रुप स्टेज के बाद 17 जनवरी से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।