Kho-Kho World Cup: फाइनल में पुरुषों ने भी मारी बाजी, नेपाल को 54-36 से हराकर खिताब पर किया कब्जा
Kho-Kho World Cup: भारत की पुरुष खो-खो टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल की टीम को 54-36 से हराकर खिताब जीत लिया है।

Kho-Kho World Cup: भारत की पुरुष खो-खो टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए (Kho-Kho World Cup) फाइनल मुकाबले में नेपाल की टीम को 54-36 से हराकर खिताब जीत लिया है। वहीं इससे पहले ही (Kho-Kho World Cup) भारत की महिला टीम ने भी नेपाल की महिला टीम को ही 78-40 से हराकर जीत दर्ज की थी।

रविवार को खेले गए खो-खो विश्व कप (Kho-Kho World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके थोड़ी देर बाद ही अब भारतीय पुरुष टीम ने भी खो-खो विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही अब दोनों भारतीय टीमों ने इतिहास रच दिया है।

इस बार भारत की पुरुष टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए (Kho-Kho World Cup) फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि इससे पहले ही भारत की महिलाओं ने नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर जीत दर्ज की थी।
Kho-Kho World Cup शुरू से ही भारत की पुरुष टीम ने बनाया दबाव :-

भारतीय टीम के कप्तान प्रतीक वाईकर और इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रामजी कश्यप ने एक बार फिर से खेल के (Kho-Kho World Cup) फाइनल में गजब का खेल दिखाया। वहीं इससे पहले ही नेपाल की टीम ने प्रतियोगिता के शुरुआती मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी थी। लेकि अब इस खिताबी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पहले टर्न से ही नेपाल की टीम पर अपना दबाव बना लिया।

इससे पहले ही भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने अपने ग्रुप चरण के मुकाबलों में नेपाल के अलावा ब्राजील, पेरू और भूटान को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को हराया था। फिर इसके सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बाहर किया था। इस खो-खो विश्व कप (Kho-Kho World Cup) में भारतीय खिलाड़ियों ने गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा था।
पीएम मोदी ने दी भारतीय पुरुष टीम को भी बधाई :-
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप (Kho-Kho World Cup) का खिताब जीतने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, “आज भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है।

क्यूंकि खो-खो विश्व कप (Kho-Kho World Cup) का खिताब जीतने पर मुझे भारतीय पुरुष खो खो टीम पर काफी गर्व हो रहा है। भारतीय पुरुष टीम का धैर्य और समर्पण काफी सराहनीय है। इनकी जीत के बाद अब युवाओं के बीच खो-खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में काफी मदद मिलेगी।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।