Mike Tyson: पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन एक बार फिर से 58 साल की उम्र में रिंग में वापसी करने वाले है। इस बार माइक टायसन के सामने रिंग में जेक पॉल आने वाले है। क्यूंकि अमेरिका के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। वहीं उनके रिंग में एक बार फिर से उतरने की खबर उनके सभी फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है।

Mike Tyson अभी पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन 58 साल के हो चुके है। लेकिन कुछ समय पहले ही उनकी सेहत से जुडी ख़बरों को लेकर रिंग में उनकी वापसी को उस समय स्थगित करना पड़ा था। अब जब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके है तो यह मुक्केबाज एक बार फिर से दस्ताने पहनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तभी तो एक समय दुनिया के सबसे खतरनाक मुक्केबाज रहे टायसन फिर से रिंग में उतर कर खुद को खतरे में डाल सकते हैं।
Mike Tyson जेक पॉल से क्यों फाइट करना चाहते हैं टायसन :-

Mike Tyson अब जैसे ही 18 अगस्त को माइक टायसन पूछा गया था कि वह जेक पॉल से मुकाबला क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने इस पर अपना जवाब दिया। इस बीच उन्होंने कहा कि, ” क्योंकि मैं ऐसा कर सकता हूं. क्या मेरे अलावा कोई और है जो ऐसा कर सकता है. इस मुकाबले में मेरे अलावा और कौन लड़ेगा।”
Mike Tyson कब और कहां होगी फाइट :-

Mike Tyson इस दौरान सभी फैंस ने पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन के समर्थन में नारे लगाए। जबकि इसके अलावा पॉल की हूटिंग की। टायसन और पॉल के बीच होने वाला यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था। उस समय टायसन को अल्सर की समस्या होने के कारण इस फाइट को टाल दिया गया था।

Mike Tyson इसके बाद अब यह मुकाबला 15 नवंबर को टेक्सास के आर्लिंगटन के एटीएंडटी स्टेडियम में होगा। वहीं अब माइक टायसन ने कहा कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने 2 या 3 हफ्ते पहले अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अब मैं इस गिगत के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।
Mike Tyson जेक पॉल ने क्या कहा :-
Mike Tyson इसके बाद जैक पॉल ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो महान बॉक्सर मुहम्मद अली की तरह है। क्यूंकि वह यूट्यूबर से बॉक्सर बने है। जब उनसे उनके क्रिटिक्स के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने इस बारें में कहा कि, ” लोगों के पास हमेशा ही कुछ कहने के लिए होता है। अभी मैं जो भी हूं,. इसलिए ऐसा ही हूं। एक समय मैंने सभी को ही गलत साबित कर दिया था। क्यूंकि यह याद रहे कि प्यार किए से पहले सबसे ज्यादा नफरत और आलोचना झेलने वाले बॉक्सर मोहम्मद अली थे।”
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम है पॉइंट टेबल में टॉप पर, आइए जानते है बाकि की 9 टीमों का हाल