Chess: दुनिया के नंबर एक चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश से मिली हार के बाद निराश हो गए हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने कार्लसन को काले मोहरों के साथ छठे राउंड में हरा दिया था। इसके अलावा यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के चलते हुए वह 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं।
गुकेश से हारकर काफी निराश हुए कार्लसन :-
दुनिया के नंबर एक चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश से मिली हार के बाद निराश हो गए हैं। इस बीच वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने कार्लसन को सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में हराया है।

इसके पहले उन्होंने कार्लसन को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल प्रारूप में मात दी थी। इस हार के बाद कार्लसन का कहना है कि अब उनको शतरंज खेलने में मजा नहीं रहा है। क्यूंकि इस बार भारतीय स्टार चेस खिलाड़ी गुकेश ने कार्लसन को काले मोहरों के साथ छठे राउंड में हरा दिया था।

इसके चलते हुए अब यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। अब वह 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं। इसके अलावा गुकेश की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। वहीं अब उनके पास 12 में से 10 अंक हो गए हैं। जबकि इस टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में तीन दौर बाकी है।

इस टूर्नामेंट में खेलते हुए गुकेश को पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पर दो अंक की बढ़त है। इस बीच अब कार्लसन ने कहा है कि, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है। क्यूंकि जब मैं खेल रहा हूं तो कोई प्रवाह नहीं लग रहा है। मेरा खेल लगातार खराब हो रहा है। गुकेश शानदार खेल रहा है। इसके अलावा अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।