Table Tennis 2024: यूटीटी में डेब्यू करने वाली दूसरी फ्रेंचाइजी अहमदाबाद एसजी पाइपर्स ने अपनी पहली पसंद के तौर पर मानुष शाह को चुना और फिर दूसरे राउंड में रोमानिया की महिला विश्व नंबर – 10 बर्नडेट स्जोक्स को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया। इस फ्रेंचाइजी बेस्ट लीग को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) के तत्वाधान में नीरज बजाज और वीता दानी द्वारा प्रमोट किया जाता है।
अल्टीमेट टेबल टेनिस फ्रेंचाइजी टीमों ने बुधवार को मुंबई प्लेयर ड्राफ्ट में यूटीटी 2024 के लिये बेस्ट टीमों को चुनने का बेहतर तरीका खोज लिया है। इस लीग का आगामी सीजन 22 अगस्त से 7 सितंबर तक चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। इस सीजन में पहली बार 8 टीमों के मैदान में होने के कारण प्लेयर ड्राफ्ट को बहुत सोच समझकर आयोजित किया गया है क्योंकि टीमों ने एक मजबूत टीम बनाने की खातिर रणनीति बनाने के लिए थोड़ी किस्मत पर भी भरोसा किया।
Table Tennis 2024: राउंड-1 में पहला खिलाड़ी चुनने वाली नई टीम

राउंड-1 में पहला खिलाड़ी चुनने वाली नई टीम जयपुर पैट्रियटस ने फॉर्म में चल रही भारतीय स्टार और मौजूदा विश्व नंबर – 25 श्रीजा अकुला को चुना है। अकुला हाल ही में डब्ल्यूटीटी कन्टेनडर सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी। पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस ने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन न करने का फैसला किया था और ड्राफ्ट की शुरुआत के लिए उसने अयहिका मुखर्जी को चुना।
Table Tennis 2024: यूटीटी प्रमोटर वीता दानी और नीरज बजाज ने सयुंक्त बयान में कहा कि:
“अल्टीमेट टेबल टेनिस का एकमात्र उदेश्य भारतीय टेबल टेनिस की प्रगति में मदद करना है और हम एक ऐसा प्लेटफार्म बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो लीग से परे जाकर कोच, अकादमियों और टूर्नामेंट सहित पूरे इकोसिस्टम को सपोर्ट करता हो। आज का प्लेयर ड्राफ्ट इस बात का प्रमाण है कि दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी अब यूटीटी में आकर खेलना चाहते हैं। हम यूटीटी 2024 के लिए बहुत उत्साहित हैं यह पहली बार है जब हमारे पास कुल 8 टीमें हैं और इसे हम और भी बड़ा और बेहतर बनाना चाहते हैं।
Table Tennis 2024: ड्राफ्ट को लेकर काफी रोमांचित हैं गोवा चैलेंजर्स के मालिक
गोवा चैलेंज के मालिक विवेक भार्गव ने कहा ड्राफ्ट प्रक्रिया हमेशा बहुत रोमांचक होती है हालांकि ड्राफ्ट प्रक्रिया के दौरान हम पिक नंबर पांच को लेकर थोड़े बदकिस्मत रहे हैं पिछले साल भी हमारे पास यही पिक थी और हमने खिताब जीता था। इस साल भी हम यहीं दोहराने की कोशिश कर रहें हैं। पिछले संस्करण की उपविजेता चेन्नई लायंस ने भी नई टीम चुनी है। जिसमे जापान की सकुरा मोरी, फ्रांसीसी जूल्स रोलैंड और स्थानीय सितारें पॉयमंती बैस्या, मौमा दास और अभिनंदन पीबी शामिल है। ये सभी भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज अंचता शरत कमल के साथ जुड़े हैं जिन्हें टीम ने अपने साथ बरकरार रखा है।
Table Tennis 2024: 16 विदेशी सहित कुल 48 खिलाड़ी होंगे एक्शन में

इस मेगा इवेंट में इस बार 16 विदेशी खिलाड़ी सहित कुल 48 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जयपुर प्रेट्रीयाट्स के सीओओ इमरान शेख ने कहा, कम या ज्यादा, हमने जो भी रणनीति बनाई हमें वही मिला
16 विदेशियों सहित कुल 48 खिलाड़ी एक्शन में होंगे क्योंकि टीमों ने प्लेयर ड्राफ्ट के बाद अपने छह-सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दे दिया है। जयपुर पैट्रियट्स के सीओओ इमरान शेख ने कहा, ‘कम या ज्यादा, हमने जो चर्चा की और रणनीति बनाई, हमें वही मिला जो हम चाहते थे। हम श्रीजा अकुला को चाहते थे और हमने उन्हें पहली पिक में हासिल कर लिया। हमारे पास एक मजबूत टीम है और हमें विश्वास है कि हम आगे बढ़ सकते हैं’
यह भी पढ़े:- Paris Olympics 2024: अरशद नदीम के गोल्ड जीतने पर नीरज की माँ का बड़ा बयान, बोली …. चोटिल होने के बाद भी