पॉपुलर सिंगर और रियलिटी शो स्टार राहुल वैद्य इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इसी दौरान वह क्रिकेट स्टार विराट कोहली के साथ अपनी सोशल मीडिया कंट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि विराट कोहली ने राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है और राहुल ने इसे ‘सीजफायर’ का नाम दिया है।
राहुल ने विराट कोहली को लेकर जताया प्यार
हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट पर राहुल वैद्य को स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विराट कोहली से जुड़े इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया दी।
राहुल ने कहा, “उस बात पर अब सीजफायर हो चुका है और मैं उनसे प्यार करता हूं। बहुत सारा प्यार है उनके लिए।”
राहुल ने की विराट कोहली की तारीफ, बताया ‘भारत का गर्व’
इससे पहले राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी दी थी कि विराट कोहली ने उन्हें अब अनब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ करते हुए लिखा था, “थैंक्यू विराट कोहली जी, आपने मुझे अनब्लॉक किया। आप क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और भारत का गर्व हैं। जय हिंद। भगवान आप और आपके परिवार को आशीर्वाद दें।”
इंस्टाग्राम गड़बड़ी पर राहुल ने किया था मज़ाकिया कमेंट
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई थी जब राहुल ने एक पोस्ट में बताया था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। हालांकि उन्होंने इसे मज़ाकिया अंदाज में ‘इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म की गलती’ बताया था। राहुल ने कहा था, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिद्म बहुत सारे फोटोज़ को लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए। तो जो भी लड़की हो, प्लीज़ इसका पीआर मत बनाना, क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है, इंस्टाग्राम की गलती है।”
इसके आगे उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा, “तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, जैसा कि आप सब जानते हैं। मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम की गलती है, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक नहीं किया। इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म ने विराट को बोला होगा, ‘एक काम कर, मैं तेरे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।’ है ना?”
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में राहुल का जलवा बरकरार
काम की बात करें तो राहुल वैद्य इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं, जहां उनका ह्यूमर और किचन स्किल्स दोनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इससे पहले वह ‘बिग बॉस 14’ में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते काफी पॉपुलर हो चुके हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।