क्रिकेट के परंपरागत नियमों के अनुसार, हैट्रिक का मतलब है, लगातार तीन गेंदों में तीन बल्लेबाज़ों का आउट होना। लेकिन ट्रिपल हैट्रिक इससे भी आगे की चीज़ है।
Browsing: australian cricket
दरअसल, पहले विश्व कप का आयोजन साल 1975 में इसका आयोजन हुआ, जो कि 7 जून से 21 जुलाई तक खेला गया। पहले विश्व कप में दुनिया की 8 टीमों ने हिस्सा लिया और विश्व को वेस्टइंडीज के रूप में पहला विजेता मिला। वेस्टइंडीय ने पहले विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात देकर खिताब को अपने नाम किया था।