Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत की पैरा तीरंदाज खिलाड़ी शीतल देवी ने क्वालिफाइंग रैंकिंग राउंड में 720 में से 703 का स्कोर किया। वहीं रैंकिंग राउंड का 698 अंकों के साथ पिछला विश्व रिकॉर्ड ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पीटरसन के नाम था जिसको शीतल देवी ने तोड़ दिया। वहीं इस बार तुर्किये की ओजनूर गिर्डी ने 704 अंकों के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।