Miami Open Tennis: फिलीपींस की 19 साल की युवा टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंड्रा इयाला ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस मौजूदा समय में इयाला विश्व रैंकिंग में 140वें स्थान पर काबिज है। इस तरह से वह अब डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाली फिलीपींस की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
एलेक्जेंड्रा इयाला ने किया बड़ा उलटफेर :-
मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलते हुए फिलीपींस की 19 वर्षीय वाइल्डकार्ड एलेक्जेंड्रा इयाला ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को हराकर बाहर कर दिया है। इस मैच में उन्होंने स्वियातेक को 6-2, 7-5 से हराया है।

इसके चलते हुए अब उन्होंने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। वहीं इस समय इयाला विश्व रैंकिंग में 140वें स्थान पर काबिज है। अब वह डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ीभी बन गई हैं। इस मैच में इयाला ने स्वियातेक के खराब प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए दूसरे सेट में 4-2 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
मैच जीत के बाद बोली एलेक्जेंड्रा इयाला :-
इस क्वार्टर फाइनल मैच को जीतने के बाद उन्होंने कहा कि, “इस समय मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं।” तभी तो अब इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने के लिए तीन ग्रैंडस्लैम जीत चुकी खिलाड़ियों को हराने वाली इयाला ने कहा है कि, “इस समय मैं दिग्गज खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होने के लिए बहुत खुश और धन्य हूं। इस मैच में खेलते हुए मैंने अपने शॉट्स पर पूरा भरोसा किया था। इस समय मेरे पास यह बताने के लिए एक शानदार टीम है कि मैं यह कर सकती हूं।”

इसके अलावा वह केवल 13 साल की उम्र में मल्लोर्का में राफेल नडाल की अकादमी में शामिल होने के लिए स्पेन चली गईं थीं। तब उन्होंने वहां पहुंच कर नडाल के चाचा और पूर्व कोच टोनी नडाल से टेनिस के गुर सीखे थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि, “यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि वह यहां मेरा मैच को देखने आए हैं। इससे यह साफ दिखाता है कि उन्हें मुझ पर कितना भरोसा था और अकादमी को मुझ पर कितना भरोसा था।”

इसके बाद अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इयाला का सामना अमेरिका की जेसिका पेगुला से होने वाला है। वहीं पेगुला ने क्वार्टरफाइनल में एम्मा रादुकानू को हराया था। इसके बाद इयाला ने कहा है कि, “मेरे लिए सिर्फ यही मैच नहीं, पिछले मैच भी बेहद कठिन थे। इसके आगे यह और भी कठिन होता जाएगा। तभी तो इसमें मैं अपने आगे के मैचों में अपना पूरा दमखम लगाकर खेलूंगी।”
हार के बाद बोली स्वियातेक :-

इस मैच में हार के बाद स्वियातेक ने कहा है कि, “इस बार क्वार्टर फाइनल में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाई और मुझे लगा कि मेरा फोरहैंड थोड़ा गिर गया है। इसलिए यह सहज नहीं था और एलेक्जेंड्रा ने निश्चित रूप से अपने अवसरों का उपयोग किया और मुझे हरा दिया। इसलिए निश्चित रूप से वह इस मैच को जीतने की पूरी हकदार हैं। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहती। इस हार से मैंने काफी कुछ सीखा है।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।