French Open: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है। इससे पहले अभी हाल ही में टूर स्तर पर 100वां खिताब जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी जोकोविच ने रोलां गैरों के पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए अपने जीत के रिकॉर्ड को 20-0 कर लिया है। साल 2010 फ्रेंच ओपन के पहले दौर के बाद से वह कभी भी एक सेट भी नहीं हारे हैं। तब से लेकर अभी तक वह लगातार जीतते आ रहे हैं।
फ्रेंच ओपन 2025 में पहला मैच जीते जोकोविच :-
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में अजेय रहने का अपना रिकॉर्ड भी बरकरार रखा है।

इसके चलते हुए उन्होंने अपने 25वें ग्रैंडस्लैम की राह में अपना विजयी अभियान भी शुरू कर दिया है। इस समय वह रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं। जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट को तीन बार जीता हुआ है। इस सीजन में उन्होंने फ्रेंच ओपन के पहले मैच में अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को 6-3, 6-3, 6-3 से हरा दिया है।
जोकोविच ने रखा अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार :-
अभी हाल ही में टूर स्तर पर 100वां खिताब जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी जोकोविच ने रोलां गैरों के पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए अपने जीत के रिकॉर्ड को 20-0 कर लिया है। साल 2010 फ्रेंच ओपन के पहले दौर के बाद से वह कभी भी एक सेट नहीं हारे हैं। तब से लेकर अभी तक वह लगातार जीतते आ रहे हैं। उनके अलावा डोपिंग प्रतिबंध पूरा करने के बाद अपना पहला ग्रैंडस्लैम खेल रहे इटली के शीर्ष वरीय खिलाड़ी जैनिक सिनर ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की है।

अब उन्होंने अपने पहले मैच में फ्रांस के आर्थर रिडरक्नेश को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 7-5 से हराया है। वहीं ग्रैंडस्लैम में खेलते हुए यह उनकी लगातार 15 वीं जीत भी है। इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी सिनर अभी तक यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में पिछले दो ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीत चुके हैं। इसके अलावा तीन माह का डोपिंग प्रतिबंध पूरा करने के बाद सिनर का यह केवल दूसरा टूर्नामेंट ही है। क्यूंकि इससे पहले वह इटालियन ओपन में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

तब उनको कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इटली के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। वहीं पिछले सीजन में वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इस बार अपने पहले मैच में जीत के बाद अब उनका सामना फ्रांस के रिचर्ड गैस्क्वेट से होने वाला है। इसके अलावा तीसरी वरीय जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के लर्नर टिएन को 6-3, 6-3, 6-4 से हरा दिया है। इस बार एक बड़ा उलटफेर रूस के 11वीं वरीय डेनियल मेदवेदेव के रूप में हुआ है। उनको इस बार इंग्लैंड के कैमरन नोरी ने 7-5, 6-3, 4-6, 1-6, 7-5 से हराकर बाहर किया है।
दिमित्रोव ने बीच में छोड़ा मुकाबला :-
इससे पहले रूस के मेदवेदेव ने इंग्लैंड के नोरी के खिलाफ 3-1 की बढ़त बनाई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार आठ गेम गंवाए और दो सेट हार बैठे। इसके बाद फिर उन्होंने वापसी की और दो सेट जीतकर मुकाबला बराबरी पर ले आए।

इसके बाद उन्होंने पांचवें सेट में भी 2-1 की बढ़त बनाई, लेकिन फिर भी इंग्लैंड के टेनिस खिलाड़ी नोरी ने मैच जीत लिया। वहीं अब यह नोरी की मेदवेदेव के खिलाफ पहली जीत भी है। अबकी बार बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव भी फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं। उनको अमेरिका के एथन क्विन के खिलाफ मुकाबला उस वक्त छोड़ना पड़ा था, जब वह पहले दो सेट 6-2, 6-3 से जीतने के बाद तीसरा सेट 2-6 से हार गए थे।
अमेरिका की गॉफ ने गेडेकी को हराया :-
साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में महिलाओं के वर्ग में अमेरिका की दूसरी वरीय कोको गॉफ ने भी जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गेडेकी को 6-2, 6-2 से हरा दिया है।

इस बार जब गॉफ कोर्ट पर उतरीं थी तो उनके बैग में रैकेट नहीं थे। क्यूंकि वह अपने रैकेट चेंज रूम में छोड़ आई थीं। इस सब के चलते हुए मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था। इससे पहले भी वह फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।