टेनिस की दुनिया में अगर कोई चार नाम सबसे ज़्यादा याद किए जाते हैं, तो वो हैं राफेल नडाल, रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे। इन चार दिग्गजों को ‘बिग फोर’ भी कहा जाता है। कभी ये महान खिलाड़ी कोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ ज़ोरदार मुकाबले करते थे, लेकिन अब ये पक्के दोस्त बन चुके हैं। रविवार को फ्रेंच ओपन के दौरान ये चारों खिलाड़ी एक बार फिर एक साथ नज़र आए, जब नडाल को उनके शानदार करियर के लिए खास विदाई दी गई।
37 साल के नडाल ने इस मौके पर कहा, “इतने सालों तक एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के बाद अब सब कुछ बहुत अलग लगता है। पहले जब हम एक-दूसरे से मिलते थे, तो तनाव और मुकाबले की भावना होती थी, लेकिन अब वो सब पीछे छूट चुका है। अब हम अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। आप तीनों (जोकोविच, फेडरर और मरे) का यहां होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
Merci, @rolandgarros! I will never forget this amazing day! 🥹 pic.twitter.com/cHerLKY7rP
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) May 25, 2025
समारोह के दौरान जब राफेल नडाल कोर्ट पर पहुंचे, तो उन्होंने सबसे पहले रोजर फेडरर को गले लगाया और इसके बाद जोकोविच और मरे से भी गर्मजोशी से मुलाकात की। खास बात यह रही कि जोकोविच कुछ घंटे पहले ही जेनेवा ओपन के रूप में अपना 100वां एटीपी खिताब जीतकर पेरिस पहुंचे थे, जबकि एंडी मरे सिर्फ इस समारोह के लिए लंदन से आए थे।
Roger Federer, Novak Djokovic, and Andy Murray greet Rafael Nadal during a ceremony held in his honor on Day One of the #FrenchOpen in Paris
📸: Clive Brunskill, Adam Pretty #RolandGarros #RolandGarros2025 pic.twitter.com/bnTMfgsEpo— Getty Images Sport (@GettySport) May 25, 2025
नडाल ने इस पर कहा, “हम इतने सालों से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे, इसलिए पहले जब हम मिलते थे तो बहुत सारी टेंशन होती थी। अब यह अलग है। हम अब दोस्त हैं, हमारे रिश्ते पहले जैसे नहीं हैं। यह बहुत खास है कि वे यहां हैं। मुझे नहीं पता था कि वे यहां होंगे लेकिन मुझे थोड़ा शक था। हमारे बीच अब बहुत सम्मान है, पहले की तुलना में अब यह और भी ज्यादा है।”
एंडी मरे और नडाल की दोस्ती का एक मज़ेदार किस्सा
एंडी मरे और राफेल नडाल की दोस्ती पुरानी है। वे जूनियर लेवल से एक-दूसरे को जानते हैं। मरे ने नडाल के फ्रेंच ओपन रिकॉर्ड की तारीफ करते हुए कहा, “जो उन्होंने यहां हासिल किया है, वह लाजवाब है। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी उनके 14 खिताबों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।”
Rafa + Roland-Garros: forever ♾️
🏆 2005
🏆 2006
🏆 2007
🏆 2008
🏆 2010
🏆 2011
🏆 2012
🏆 2013
🏆 2014
🏆 2017
🏆 2018
🏆 2019
🏆 2020
🏆 2022@RafaelNadal #RolandGarros pic.twitter.com/JUx5mC74vs— Tennis TV (@TennisTV) May 25, 2025
नडाल ने अपनी स्पीच के दौरान एक मज़ेदार किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया, “जब आर्सेनल ने रियल मैड्रिड को हराया था, तो मरे ने मुझे मैसेज किया था कि, ‘हाय राफा, बस हालचाल जानना था कि तुम ठीक हो या नहीं।’ पहले तो मुझे समझ नहीं आया, लेकिन फिर मैं हंस पड़ा। ये है ब्रिटिश ह्यूमर। वैसे जब PSG ने आर्सेनल को हराया, तो मैंने जवाब नहीं दिया।”
फ्रेंच ओपन ने ‘क्ले किंग’ को दी यादगार विदाई
राफेल नडाल ने अपने करियर के ज़्यादातर फ्रेंच ओपन मैच कोर्ट फिलिप चैटरियर पर खेले और अपने सभी 14 खिताब भी यहीं जीते। अब जबकि उन्होंने टेनिस से विदा ले ली है, तो फ्रेंच ओपन ने उन्हें एक शानदार सम्मान दिया।
स्टेडियम में मौजूद सभी 15,000 दर्शकों को एक जैसे रंग की टी-शर्ट दी गई थी, जिससे पूरा माहौल मिट्टी की तरह रंगीन हो गया था, ठीक वैसे ही जैसे नडाल की पहचान क्ले कोर्ट से है। जब नडाल मंच पर पहुंचे, तो चारों तरफ से ‘राफा-राफा’ की आवाज़ें गूंजने लगीं। दर्शकों में कार्लोस अल्कराज़ और इगा स्वियाटेक के साथ-साथ नडाल के परिवार के लोग मौजूद थे।
The boys were back together to pay tribute to Rafael Nadal ❤️
Andy Murray, Roger Federer and Novak Djokovic joined Nadal for an emotional ceremony at Roland Garros 🫂🥹 pic.twitter.com/xCkOAJkhU3
— BBC Sport (@BBCSport) May 25, 2025
इसके बाद जब नडाल की उपलब्धियों पर एक वीडियो दिखाया गया, तो वह भावुक हो गए। उन्होंने अपने परिवार, फ्रेंच फैंस और खासतौर पर अपने चाचा टोनी नडाल का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने बचपन से उन्हें टेनिस सिखाया और 22 में से 16 ग्रैंड स्लैम जीतने में कोच की भूमिका निभाई।
कोर्ट पर लगी नडाल की यादगार छाप
Merci Rafa: The French Open Put Together An Incredible Tribute To Honor The Career Of 14-Time Winner Rafael Nadal With Federer, Djokovic, and Murray Paying Their Respects In Person pic.twitter.com/wp7YHJHdLh
— Barstool Sports (@barstoolsports) May 25, 2025
कार्यक्रम के अंत में फ्रेंच ओपन की निदेशक एमेली मौरैस्मो और फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष गिल मोरेटों ने कोर्ट के पास एक खास सिल्वर प्लेट का अनावरण किया, जिसमें नडाल का फुटप्रिंट (पैर की छाप) बनाई गई थी।
नडाल ने कहा, “ये दिन मेरे लिए बहुत खास रहा। मैं आमतौर पर ऐसे समारोहों से दूर रहता हूं, लेकिन आज का दिन मेरे लिए बहुत यादगार बन गया।”
यहाँ देखें राफेल नडाल के विदाई समारोह का पूरा वीडियो
Rafael Nadal tribute ceremony. Full version. 👑#RolandGarros pic.twitter.com/YkFVybrKas
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 25, 2025
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।