Tennis Rankings: फ्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन करने वाली लोइस बोइसन नवीनतम डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 296 अंक की लंबी छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा रोलां गैरो पर सबसे लंबे फाइनल में शीर्ष वरीय जैनिक सिनर को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले कार्लोस अल्कारेज पुरुष एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जबकि इटली के खिलाड़ी सिनर फाइनल में हार के बावजूद शीर्ष पर बने हुए हैं।
इस बार फ्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन करने वाली लोइस बोइसन सोमवार को जारी की गई नवीनतम डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 296 अंक की लंबी छलांग लगाकर 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

क्यूंकि इससे पहले फ्रांस की यह खिलाड़ी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से पहले 361वें स्थान पर थीं। लेकिन पिछले हफ्ते इस क्ले कोर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने की बदौलत वह लंबी छलांग लगाने में सफल रहीं है।
महिलाओं में सबालेंका का दबदबा बरकरार :-
इस बार अमेरिका की स्टार खिलाड़ी कोको गॉफ ने पहले सेमीफाइनल में बोइसन को हराया और फिर फाइनल में सबालेंका को हराकर अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। इस जीत के बाद भी डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। क्यूंकि बेलारूस की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका शीर्ष पर बरकरार हैं।

जबकि उनके बाद गॉफ दूसरे स्थान पर और उनकी साथी खिलाड़ी जेसिका पेगुला तीसरे सतना पर मौजूद हैं। वहीं इस बार सबालेंका को रोलां गैरो पर फाइनल में गॉफ के खिलाफ हार मिली थी। इससे पहले वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाने वाली बोइसन ने तीसरी वरीय पेगुला को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद उन्होंने छठे नंबर की खिलाड़ी मीरा आंद्रीवा को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
पुरुषों में शीर्ष पर मौजूद हैं सिनर :-
इस बार रोलां गैरो पर सबसे लंबे फाइनल में शीर्ष वरीय यानिक सिनर को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले कार्लोस अल्कारेज पुरुष एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

जबकि इस मैच में हारने वाले इटली के खिलाड़ी सिनर अभी भी शीर्ष पर ही मौजूद हैं। क्यूंकि सिनर ने अल्कारेज पर 2030 अंक की बढ़त बना रखी है। इसके बाद तीसरे स्थान एलेक्जेंडर ज्वेरेव आते हैं। जबकि जैक ड्रैपर चौथे पर और नोवाक जोकोविच पांचवें पायदान पर हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।