इस वक्त आर्याना सबालेंका की दुनिया की सबसे बेहतरीन महीला खिलाड़ी हैं और उनकी रैंकिंग नंबर 2 की है। लेकिन इस स्टार टेनिस खिलाड़ी की जिंदगी में अब दुख की घड़ी ने दस्तक दे दी है। दरअसल, आर्यना सबालेंका के प्रेमी कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव की मौत हो चुकी है। सबालेंका और उनके बॉयफ्रैंड में करीब 17 साल का अंतर था। इसके खबर के आने के बाद सबालेंका के साथ-साथ उनके फैंस को भी गहरा झटका लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव की मौत अमेरिका में हुई है। वो एक आईस हॉकी प्लेयर थे। अगर बात करें आर्यना सबालेंका की तो मौजूदा वक्त में वो दुनिया की टॉप टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। सबालेंका ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किए हैं। सोशल मीडिया में भी सबालेंका की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। पूरी दुनियाभर में इस टेनिस खिलाड़ी के चाहने वाले मौजूद हैं।
सबालेंका के प्रेमी जिनकी मौत हो चुकी है वो बेलारूस के कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव आइस हॉकी के खिलाड़ी हैं। इस वक्त उनकी उम्र करीब 42 साल की थी। अब तक वो कोल्टसोव नेशनल हॉकी लीग के पिट्सबर्ग पेंगुइन के साथ कुल तीन सीजन खेल चुके हैं। इसके अलावा वो विंटर ओलंपिक में भी अपना जौहर दिखा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: MI की कप्तानी से हटने के बाद पहली बार ‘हिटमैन’ शर्मा का वीडियो आया सामने
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
2 Comments
Pingback: Navjot Singh Sidhu will do commentary in IPL 2024
Pingback: T20 World Cup 2024: Rohit Sharma lost his form even before the T20 World Cup, scored only 33 runs in the last 5 matches.