सीएम पंक ने कई बार WWE में अपना जौहर दिखाया है। उन्होंने इस कंपनी में कई मैच ऐसे जीते हैं, जिस पर किसी को विश्वास करना मुश्किल था। बीते दिनों एक बार फिर से सीएम पंक (CM Punk) ने WWE यूनिवर्स के फैंस को Survivor Series में वापसी कर सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, इस दौरान उनका एक प्रोमो आया था। इस प्रोमो को देखकर सभी लोग चौंक गए। इस दौरान सीएम पंक (CM Punk) ने अपनी पत्नि व पूर्व WWE डिवाज चैंपयन एजे ली (AJ Lee) के बारे में भी बात की।

इसके बाद देखते ही देखते एजे की हाल में ही एक पूर्व WWE चैंपियन के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एजे के साथ तस्वीर में दिख रही रेसलर बेली थीं और इस फोटो में पंक भी दिखाई दे रहे हैं। अब इसके बाद फैंस को लग रहा है कि कहीं एजे WWE में वापसी तो नहीं करने जा रही हैं? इसके बाद PWInsider ने भी एजे ली की WWE में वापसी को लेकर एक अपडेट दिया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि-
“अभी उनकी वापसी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से सालों पहले रिटारयमेंट ले लिया था। दरअसल, उन्होंने एक सफल राइटिंग के रूप में करियर बना लिया है लेकिन वो WWE में कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं। खासकर तब जब कंपनी में मौजूद कई टैलेंट्स ने ली के काम तारीफ करते हुए उन्हें अपना प्रेरणा का स्रोत माना है।”
ये भी पढ़ें: क्या थी ईशान की दो गलतियां?… जिसकी वजह से टीम इंडिया को मिली हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: In Free Fire Max, you can easily increase your level in these two ways.