भारत की वो 3 खतरनाक महिला रेसलर जो रिंग में आते ही मचा देती थी तबाही

कौन हैं वो भारतीय महिला रेसलर जिनके सामने रिंग में आने से कतराते थे विरोधी..

Google News Sports Digest Hindi

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) की दुनिया में भारत से कई खतरनाक रेसलर निकले हैं। उनमे से जिंदर महल हो या फिर द ग्रेट खली रिंग में हर भारतीय फैंस इन्हें देखना बेहद पसंद करते हैं हालांकि, अब नई जनरेशन में वीर महान, सौरव गुर्जर और सिंह ब्रदर्स जैसे रेसलर ने भी अपना खूब नाम कमाया है। वहीं इनके बीच भारत से जुड़ी कुछ महिला रेसलर भी हैं, जिन्होंने रिंग में तबाही मचाने का काम किया था। फिलहाल भारत की किसी भी महिला रेसलर के पास WWE का कोई कांट्रेक्ट नहीं है। 

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट का भारत में खूब क्रेज है, पिछले कुछ सालों में तो कई भारतीय रेसलर WWE के रिंग में नजर आ चुके हैं। फिर चाहे वो ग्रेट खली हों, वीर महान या फिर सौरभ गुर्जर इन सभी ने रिंग में अपने दुश्मनों के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है, जिसे देख विरोधी थर्रा उठें हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे भारतीय महिला रेसलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिंग में उतरते ही ऐसी तबाही मचाती थी कि, विरोधी रेसलर के पैरों तले जमीन खिसक जाती थी।

WWE में था कविता देवी का खौफ 

WWE: Those 3 dangerous female wrestlers of India, who used to create havoc as soon as they entered the ring!
WWE-Kavita Devi/© Getty Images

हरियाणा की रहने वाली कविता देवी (Kavita Devi) दलाल, जिनका रिंग नाम कविता है। साल 2017 में WWE से जुड़ी थी और वह भारत की तरफ से फाइट करने वाली पहली महिला रेसलर भी बनी थी। कविता ने उसे समय सबको चौंका दिया था जब, उन्होंने देसी अंदाज में सलवार सूट पहनकर रिंग में एंट्री मारी थी। फिलहाल कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई से अलग हो चुकी है। 

बता दें कि, डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में धूम मचाने के बाद अब कविता देवी राजनीति के अखाड़े में भी दंगल लड़ती हुई नजर आई हैं हालांकि, उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उससे पहले उन्होंने WWE के रिंग में कई बार विरोधियों के छक्के छुड़ाए दिए हैं।बता दें कि, जब वह रिंग में उतरती थी तो विरोधी रेसलर उनसे खौफ खाते थे। 

सम्बंधित खबरें

छोटे से कैरियर में सरीन संधू का हुआ बड़ा नाम 

WWE: Those 3 dangerous female wrestlers of India, who used to create havoc as soon as they entered the ring!
WWE-Sareena Sandhu/© Getty Images

कविता देवी के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में जिस महिला रेसलर ने अपना लोहा बनवाया उनके नाम है सरीन संधू सरीना (Sareena Sandhu) भारतीय मूल की अमेरिकी रेसलर हैं जब वह रिंग में उतरती है तो चारों तरफ खलबली मच जाती है। 

सरीना को डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की सबसे खूबसूरत महिला रेसलर में भी गिना जाता है उन्होंने साल 2015 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी इस क्षेत्र में आने से पहले वह सरीन इंपैक्ट रैसलिंग में भी धमाल मचा चुकी हैं इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट वे के साथ हुआ। बता दे की संधू महिला क्रांतिकारी में शारलेट फ्लेयर के साथ भी रिंग सजा कर चुकी है। 

संजना जॉर्ज भी रह चुकी है WWE का हिस्सा 

WWE: Those 3 dangerous female wrestlers of India, who used to create havoc as soon as they entered the ring!
WWE-Sanjana George/© Getty Images

केरल की रहने वाली संजना जॉर्ज (Sanjana George) भी डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की रिंग में उतर चुकी हैं, लेकिन एक रेसलर के तौर पर नहीं बल्कि मैच रेफरी के तौर पर। संजना WWE में एक रेसलर के तौर पर एंट्री पाने के लिए तैयारी कर रही हैं। WWE से पहले वह मिक्स मार्शल आर्ट (MMA) में अपना हाथ आजमा चुकी हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More