Sanath Jayasuriya: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को 2026 टी20 विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। अभी वह इससे पहले टीम के अंतरिम कोच के रूप में कार्य कर रहे थे। उनके कार्यकाल में श्रीलंका की टीम ने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

उनको भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कोच बनाया गया था। जब से वह श्रीलंका की टीम के कोच बने है तब से टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। क्यूंकि इसी साल टी-20 विश्व कप 2024 के बाद ही क्रिस सिल्वरवुड ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
Sanath Jayasuriya के कोच बनते श्रीलंका का दमदार प्रदर्शन :-

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के श्रीलंका टीम के कोच बनने के बाद ही श्रीलंका की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में 27 साल बाद हराया था। वहीं इसके अलावा इंग्लैंड में भी श्रीलंका की टीम ने टेस्ट मैच जीता था। इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। उनके इसी प्रदर्शन के चलते ही अब उनको 2026 तक यह पद मिला है।
Sanath Jayasuriya श्रीलंका को जीता चुके हैं विश्व कप :-

श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने अपनी टीम को साल 1996 में विश्व कप दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। उस समय उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेले 6 मुकाबलों में 36.83 की औसत और 131.54 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे। उस समय उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रन रहा था। उस समय उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दो अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने टूर्नामेंट में 7 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते हुए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
Sanath Jayasuriya का अंतरराष्ट्रीय करियर :-

अगर हम इस दिग्गज खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 110 मैच में 6,973 रन बनाए और 98 विकेट भी चटकाए है। इसके अलावा उन्होंने 445 वनडे की 433 पारियों में 32.36 की औसत और 91.20 की स्ट्राइक रेट से 13,430 रन बनाए। और इस फॉर्मेट में उन्होंने 323 विकेट भी लिए है। वहीं इसके अलावा इस दिग्गज ने 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 30 पारियों में 4 अर्धशतक की बदौलत 629 रन बनाए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार भी रह चुके हैं Sanath Jayasuriya :-

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को दिसंबर, 2023 में पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया था। तब बोर्ड ने उनका कार्यकाल 1 साल का रखा था। तब बोर्ड ने उनके कन्धों पर कई बड़ी जिम्मेदारियां डाल दी थी। तब उस समय वह टीम के उच्च प्रदर्शन के साथ – साथ जुड़ी सभी टीमों की प्रशिक्षण और कोचिंग आवश्यकताओं की देखरेख कर रहे थे। उनसे पहले इस जिम्मेदारी को श्रीलंका के एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे महेला जयवर्धने निभा रहे थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।