India vs Maldives: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मालदीव (India vs Maldives) को 14-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इन दोनों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए पदार्पण मैच में खेलते हुए लिंडा कोम सेर्टो ने 4 गोल किए। वहीं मालदीव की टीम (India vs Maldives) के खिलाफ भारतीय टीम का दूसरा और अंतिम मैत्री मैच दो जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
India vs Maldives भारत ने मालदीव को 14-0 से हराया :-
भारतीय टीम और मालदीव की टीम के बीच बेंगलुरु में पहला मैत्री मैच खेला गया। इस मैच में भारत (India vs Maldives) की तरफ से अपने पहले पदार्पण मुकाबले में ही लिंडा कोम सेर्टो ने चार गोल कर दिए। जबकि भारत के लिए प्यारी शाशा ने महज आठ मिनट के अंतराल में हैट्रिक बनाई।

इन सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते हुए भारतीय महिला फुटबॉल टीम (India vs Maldives) ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मालदीव को 14-0 से हरा दिया। तभी तो अब भारतीय महिला टीम (India vs Maldives) के स्वीडन के नवनियुक्त कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने अपने कार्यकाल की शुरुआत शानदार जीत के साथ कर दी है।
बेंगलुरु के पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में भारत (India vs Maldives) की शाशा ने अपनी टीम के लिए सातवें, आठवें और 15वें मिनट में गोल किए। इसके अलावा उन्होंने खेल के 12वें मिनट में लिंडा के गोल करने में भी मदद की। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला एकतरफा रहा। भारतीय टीम (India vs Maldives) के लिए लिंडा ने 12वें, 21वें, 29वें और 52वें मिनट में गोल किए।

इस मुकाबले में कुछ समय के लिए व्यवधान आया था, जब एक लाइनमैन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। जिसके चलते हुए वह मैदान पर ही भागने लगा था। तब खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। यह घटना खेल के मध्य समय से पहले अंतिम मिनट में हुई। तब यह मुकाबला 15 मिनट बाद फिर से शुरू हुआ।
इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम (India vs Maldives) मध्यांतर तक 8-0 से आगे था। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए नेहा ने भी 16वें और 45वें मिनट में दो गोल किए। जबकि भारतीय खिलाड़ी काजोल डिसूजा ने भी खेल के 59वें और 66वें मिनट में दो गोल किए। वहीं टीम (India vs Maldives) के लिए अन्य गोल करने वाली खिलाड़ी संगीता बसफोर (51वें मिनट), सोरोखैबम रंजना चानू (54वें मिनट) और रिम्पा हलदर (62वें मिनट) रहीं।

भारतीय महिला टीम मालदीव (India vs Maldives) के खिलाफ अपना दूसरा और अंतिम मैत्री मैच दो जनवरी को यहीं पर खेलेगी। इस मैत्री मैच में भारतीय टीम के नए कोच अलेक्जेंडरसन ने आठ खिलाड़ियों को पदार्पण करने का मौका दिया। इन सभी खिलाड़ियों में से तीन ने मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आठ गोल किए। इसके अलावा यह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत में से एक है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2010 में बांग्लादेश में सैफ चैंपियनशिप में भूटान को 18-0 से हराया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।